Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana CET: बेदाग होगा सीईटी... एग्जाम हॉल में अभ्यर्थी करेंगे प्रश्नपत्रों की सील की जांच, दो कैंडिडेट बनेंगे गवाह

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:16 AM (IST)

    हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के लिए 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा में पारदर्शिता बरती जाएगी। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट खोले जाएंगे और मौके पर ही दो अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे। एचएसएससी के चेयरमैन ने कहा कि प्रश्नपत्रों का बंडल परीक्षार्थियों को दिखाया जाएगा।

    Hero Image
    Haryana CET 2025: हरियाणा सीईटी में पारदर्शिता पर रहेगा जोर (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के लिए 26 और 27 जुलाई को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में इस बार परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट खोले जाएंगे। मौके पर ही दो अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे कि 24 प्रश्नपत्रों के पैकेट पूरी तरह सीलबंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा कॉलेज के सहायक प्राध्यापकों के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा में विभिन्न स्थानों पर प्रश्नपत्रों की सील टूटी होने की शिकायत मिली थी, जिस पर राजनीतिक घमासान मचा है। इससे सबक लेते हुए एचएसएससी ने नई व्यवस्था शुरू करते हुए प्रश्नपत्र खोलते समय दो अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर कराने का निर्णय लिया है।

    प्रश्नपत्रों का बंडल देखेंगे परीक्षार्थी

    सोमवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने गूगल फार्म पर मिले सुझावों और शिकायतों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन संवाद में कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षक द्वारा प्रश्नपत्रों का बंडल परीक्षार्थियों को दिखाया जाएगा।

    दो अभ्यर्थी सील की जांच करके पूरे ब्योरे के साथ अपने हस्ताक्षर करेंगे। उसके बाद ही पैकेट खोलकर प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि पैकेट की सील टूटी होने पर हस्ताक्षर न करें। सील टूटी होने पर जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    कलर प्रिंट में लाएं एडमिट कार्ड

    एचएसएससी चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से कहा है कि प्रवेशपत्र का कलर प्रिंट लें। साथ में पहचान सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कोर्ड या वोटर कार्ड सहित सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो सहित पहचान पत्र लेकर जाएं।

    प्रश्न पत्र तथा ओएमआर शीट में अगर नंबर अलग-अलग होते हैं तो उसे परीक्षा शुरू होने के पांच से दस मिनट तक बदला जाएगा। परीक्षा के पैट्रन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आयोग चेयरमैन ने बताया कि 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे।

    OMR शीट पर लिखा हुआ मिटाया तो होगी रद

    अक्सर परीक्षार्थी गलत जवाब भरे जाने के बाद शीट को स्क्रैच कर देते हैं या जवाब को हाथ से मिटाने का प्रयास करते हैं। ऐसी स्क्रैच वाली शीट को रद कर दिया जाएगा। पिछली परीक्षा में 250 ओएमआर शीट खारिज हुई थी। इनमें कई युवा ऐसे थे जो परीक्षा पास कर सकते थे।

    जल्द घोषित होगा परिणाम, तिथि अभी तय नहीं की

    आयोग के चेयरमैन ने बताया कि एक मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसके चलते पहले परीक्षा होगी। उसके बाद जिन अभ्यर्थियों के आवेदनों में त्रुटियां रही हैं, उसे ठीक करने के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

    प्रमाणपत्र अपलोड खामियों के कुछ केसों में अभ्यर्थियों को असल दस्तावेजों के साथ आयोग में पेश भी होना पड़ सकता है। यह सब संशोधन के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

    इंटरनेट मीडिया पर रहेगी नजर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि अक्सर कई कोचिंग सेंटर तथा यू-टयूब चैनल इंटरनेट मीडिया पर पहली पाली की परीक्षा के बाद ही आकलन शुरू कर देते हैं। प्रश्नों को कठिन बताकर आगामी सत्रों के विद्यार्थियों को भ्रमित किया जाता है।

    ऐसे फर्जी व तथ्यहीन आकलन करने वालों पर आयोग की नजर रहेगी और उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है।