हरियाणा CET एग्जाम से पहले HSSC का बड़ा एलान, सिखों को धार्मिक चिह्न और महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की मिली छूट
हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों के लिए 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा में अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न और महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की अनुमति दी गई है। 13 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उम्मीदवार केवल एडमिट कार्ड और पहचान पत्र ही ले जा सकेंगे।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। Haryana CET Exam 2025: तृतीय श्रेणी पदों के लिए 26 और 27 जुलाई को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न पहनने की छूट रहेगी। चूंकि तीज हरियाणा का प्रमुख पर्व है, इसलिए महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट रहेगी।
अमृतधारी सिखों तथा शादीशुदा महिलाओं को तय समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा, ताकि उनकी जांच हो सके। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बुधवार को परीक्षा की तैयारियों के संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुल 13 लाख 48 हजार 697 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
इनमें छह लाख पांच हजार 583 महिलाएं तथा सात लाख 43 हजार 114 पुरुष शामिल हैं। इस प्रकार समूची परीक्षा में 44.91 प्रतिशत महिलाएं तथा 55.09 प्रतिशत पुरुष उम्मीदवार भाग लेंगे।
अभ्यर्थी केवल एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अंदर ले जा सकेंगे
उन्होंने तीज के अवसर पर हो रही परीक्षा तथा परीक्षा केंद्र के भीतर सामान लेकर जाने को उठे विवाद पर विराम लगाते हुए कहा कि अभ्यर्थी केवल अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लेकर ही भीतर जा सकेंगे। इसके अलावा वह अपने जेब में पैसे रख सकते हैं।
एडमिट कार्ड का केवल कलर प्रिंट ही लिया जाए। उसे किसी से सत्यापित करवाने की जरूरत नहीं है। हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम आज से शुरू कर दिया गया है।
इसके अलावा बृहस्पतिवार को आयोग के कोआर्डिनेटर जिलों में चले जाएंगे। प्रत्येक जिले में 26 व 27 जुलाई को आयोग का अस्थाई कैंप ऑफिस खोला जाएगा, जहां आयोग के प्रतिनिधि के अलावा जिला प्रशासन का नोडल अधिकारी मौजूद रहेगा।
14 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
परीक्षा के लिए प्रदेशभर में तैनात होंगे 14 हजार पुलिस कर्मी सीईटी के लिए प्रदेश भर में करीब 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। आयोग चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश में कुल 1338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर औसतन दस पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
इसके अलावा 1400 एचएसएससी प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है। जिन संस्थानों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहां के कर्मचारियों को परीक्षा अमले के रूप में तैनात किया गया है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।