Haryana CET Exam: इंतजार खत्म... आज 773572 युवा देंगे एग्जाम, 1338 केंद्रों की सुरक्षा संभालेंगे 14 हजार जवान
इस बार हरियाली तीज पर हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जा रही है। रिकॉर्ड 13 लाख से अधिक युवा परीक्षा में शामिल होंगे। सरकार ने परीक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए 200 संवेदनशील केंद्र चिह्नित किए हैं जहाँ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। है।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। इस बार हरियाली तीज पर तृतीय श्रेणी पदों की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का रंग चढ़ गया है। आज शनिवार और कल रविवार को चार पालियों में होने वाले सीईटी में रिकॉर्ड 13 लाख से अधिक युवाओं के साथ ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (सीईटी), नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और प्रदेश सरकार के इंतजामों की परीक्षा होगी।
परीक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंकते हुए 200 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिह्नित किए हैं, जहां अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे।
पेपर लीक के मामलों में संदिग्ध लोगों और कोचिंग सेंटरों पर खुफिया एजेंसियों की निगाह है। प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर किसी परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है।
सात लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
मनोहर सरकार में वर्ष 2022 में तृतीय श्रेणी पदों के लिए पहली बार आयोजित सीईटी में कुल सात लाख 73 हजार 572 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से तीन लाख 57 हजार 930 अभ्यर्थी पास हुए।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रदेश में बनाए गए 1338 परीक्षा केंद्रों पर करीब 14 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।