HSSC CET 2025: सीईटी का इंतजार खत्म, तृतीय श्रेणी पदों के लिए आज खुल जाएगा पोर्टल; जान लें जरूरी बातें
हरियाणा में ग्रुप सी पदों के लिए सीईटी रजिस्ट्रेशन बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो रहा है। दसवीं और बारहवीं पास युवा 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं और यह तीन साल के लिए मान्य होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों (ग्रुप-सी) की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारी में जुटे युवाओं का इंतजार आखिर खत्म हुआ। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से सीईटी के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल आज बुधवार रात 12 बजे से खोल दिया जाएगा।
दसवीं और बारहवीं पास युवा 12 जून की रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 14 की शाम छह बजे तक फीस जमा कराई जा सकेगी। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
एचएसएससी ने सीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन युवाओं ने पांच और छह नवंबर 2022 को आयोजित सीईटी के लिए पंजीकरण कराया था, उन्हें रजिस्ट्रेशन में उसी सीईटी पंजीकरण संख्या का उपयोग करना होगा।
नए आवेदक को नई पंजीकरण संख्या दी जाएगी, जो भविष्य के सभी उद्देश्यों के लिए आइडी होगी। सीईटी की लिखित परीक्षा चाहे जितनी बार दी जा सकती है। इसमें बैठने के लिए अवसरों की कोई पाबंदी नहीं है।
प्रदेश में साढ़े तीन साल से सीईटी नहीं हुआ है। ऐसे में 30 लाख से अधिक युवाओं के सीईटी में शामिल होने की उम्मीद है। इस बार सीईटी कई बदलावों के साथ होगा, जो तीन साल के लिए मान्य होगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पहले जहां चार गुना उम्मीदवार बुलाए जाते थे, वहीं इस बार पदों से 10 गुना ज्यादा शार्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले पांच अंक नहीं मिलेंगे। हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी सीईटी के तहत होगी।
आवेदक अपने परिवार पहचान नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके या फिर सरकार द्वारा समय-समय पर निर्दिष्ट किए जाने वाले दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण कर सकता है। पहचान से संबंधित सभी विवरण और दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
किसी भी श्रेणी के आवेदक, जो सीईटी में न्यूनतम अंक से कम अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें फिर से सीईटी में बैठना पड़ेगा। ऐसा युवा जो रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख तक शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं करते, लेकिन साल के अंत तक इसे पूरा कर सकते हैं, उन्हें भी सीईटी में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
आवेदन से पहले यह जानना जरूरी
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - 10 2/समकक्ष या अतिरिक्त शैक्षिक योग्यता के साथ दसवीं
- आयु सीमा - सामान्य वर्ग के लिए 18 से 42 वर्ष, आरक्षित वर्ग के लिए प्रदेश सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
- जरूरी दस्तावेज - सामान्य कैटेगरी के युवाओं को शैक्षिक दस्तावेजों के साथ फोटो, साइन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र (अगर लागू हो) और अंडरटेकिंग की स्कैन कापी लगानी होगी। आरक्षित श्रेणी के युवाओं को जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेजों की स्कैन कापी लगानी होगी। वांछित सर्टिफिकेट एक अप्रैल 2025 के बाद और आवेदन की क्लोजिंग डेट से पहले जारी होने चाहिए।
- परीक्षा का पैटर्न - कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटा 45 मिनट होगी। सीईटी में सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के युवाओं के लिए 40 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य रहेगा।
दो भागों में बांटा सिलेबस
सीईटी के लिए पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है। इसमें 75 प्रतिशत अंक सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, क्वांटीटेटिव योग्यता, अंग्रेजी और हिंदी से जुड़े होंगे। हरियाणा के इतिहास, समसामयिक मामलों, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति के लिए 25 प्रतिशत अंक रहेंगे।
सिलेबस 10 2 या समकक्ष के स्तर का होगा। कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य रहेगा। परीक्षा में हर सवाल के चार विकल्प होंगे, जिनमें से ओएमआर सीट पर सही विकल्प वाले नंबर पर गोला लगाना होगा। अगर कोई युवा किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता तो उसे पांचवां गोला भरना होगा। किसी सवाल का उत्तर खाली छोड़ा तो एक नंबर कटेगा।
युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर: नायब सैनी
प्रिय युवाओं, आज मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि सीईटी शीघ्र आयोजित किया जा रहा है। आप सभी 28 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आ रही है। हमारी सरकार बिना खर्ची, बिना पर्ची की नीति और मिशन मेरिट के सिद्धांत पर पूरी निष्ठा से काम कर रही है। हम योग्यता के आधार पर नौकरियां देने के अपने संकल्प पर अडिग हैं। आप सभी को आगामी परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।
-नायब सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।