Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में कई फैसलों पर लग सकती है मुहर

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 10:48 AM (IST)

    चंडीगढ़ में आज हरियाणा कैबिनेट (Haryana Cabinet Meeting) की अहम बैठक होने वाली है। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। वित्त मंत्री होने के नाते सीएम ने बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान किया था। ये बैठक शाम तीन बजे से शुरू होगी। इस कैबिनेट बैठक का पार्टी को लोकसभा चुनाव में भी फायदा मिलेगा।

    Hero Image
    हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में कई फैसलों पर लग सकती मुहर (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज को चंडीगढ़ में होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ रोज पूर्व होने वाली यह बैठक काफी अहम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र में घोषित योजना का हो सकता ऐलान

    माना जा रहा है कि बैठक में उन फैसलों पर मुहर लग सकती है, जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हालिया बजट सत्र के दौरान की थी। वित्त मंत्री होने के नाते सीएम ने बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान किया था।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आचार संहिता से पहले मिलेगी 2729 करोड़ की परियोजनाएं, सरकारी विभाग की 611 योजनाओं का होगा शिलान्यास

    कई योजनाओं पर लगेगी मुहर

    इन योजनाओं पर कैबिनेट की मुहर के बाद उन्हें लागू किया जा सकता है जिससे आगामी लोकसभा चुनावों में उनका फायदा पार्टी को मिल सके। मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को शाम तीन बजे से आरंभ होगी।

    ये भी पढ़ें: Mahasamar 2024: भारी न पड़ जाए मत प्रतिशत की अनदेखी, जानिए कैसा था पिछले लोकसभा चुनाव में वोटर्स का रुझान