Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:41 PM (IST)
हरियाणा विधानसभा में सरकार ने स्वीकार किया कि प्रदेश में नशे की समस्या बढ़ रही है वर्तमान में 18847 युवा नशे से जूझ रहे हैं जिनमें से 11558 उपचार ले रहे हैं। सरकार ने 4238 गांवों और 913 वार्डों को नशा मुक्त घोषित किया है और नशा नियंत्रण ब्यूरो की सराहना की है। युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए 46 नए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में सरकार ने स्वीकार किया है कि प्रदेश में नशे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी रिकार्ड के अनुसार इस समय प्रदेश में 18 हजार 847 युवा नशे से जूझ रहे हैं।
मानसून सत्र के पहले दिन रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने कानून-व्यवस्था तथा अन्य विषयों से संबंधित सवाल पूछा था। शुक्रवार को सदन में हंगामे के चलते इस सवाल पर चर्चा नहीं हो सकी, लेकिन सरकार ने लिखित में इसका जवाब दे दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्यमंत्री नायब सैनी के हवाले से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 18 हजार, 847 नशा पीडि़तों की पहचान की गई है। वर्तमान में 11 हजार 558 नशा पीड़ित विभिन्न केंद्रों में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में 4238 गांवों तथा 913 वार्डों को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है।
नशा तस्करी के मामलों में कार्रवाई के लिए गठित हरियाणा राज्य नशा नियंत्रण ब्यूरो की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि नशों के खिलाफ प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं, युवाओं को नशा की लत से बाहर निकालने के लिए 46 और नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। इनमें से 12 नशामुक्ति केंद्र जिला अस्पतालों और 34 नशामुक्ति केंद्र उपमंडल स्तर पर खोले जाएंगे।
वर्तमान में राज्य में निजी, सरकारी और अर्ध-सरकारी केंद्रों को मिलाकर 130 नशा मुक्ति केंद्र संचालित हैं। जिन जिला अस्पतालों में नए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने हैं, उनमें भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, झज्जर, जींद, पलवल, पानीपत, नूंह, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं।
इसी तरह अंबाला कैंट, नारायणगढ़, लोहारु, बवानी खेड़ा, तोशाम, सिवानी, टोहाना, रतिया, बल्लभगढ़, पटौदी, सोहना, हांसी, आदमपुर, नारनौंद, बरवाला, नीलोखेड़ी, असंध, इंद्री, समालखा, शाहबाद, गोहाना, कलायत, गुहला, नरवाना, सफीदों, जगाधरी, महम, डबवाली, ऐलनाबाद, कालका, बहादुरगढ़, बेरी, कोसली, महेंद्रगढ़ में नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।