Haryana News: हरियाणा में 29 लाख परिवारों ने सस्ते सिलेंडर से बनाई दूरी, सरकार ने बैठाई जांच
हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए हर घर हर गृहिणी योजना के तहत सस्ते गैस सिलेंडर लेने में कम रुचि दिखाई जा रही है। 46 लाख में से केवल 17 लाख परिवारों ने ही आवेदन किया है। सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट तलब की है और फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए हैं। आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन (बीपीएल) करने वाले 29 लाख परिवार हर घर हर गृहिणी योजना के तहत सस्ता गैस सिलेंडर लेने से कन्नी काट रहे हैं। प्रदेश के 46 लाख बीपीएल परिवारों में से केवल 17 लाख परिवारों ने ही सस्ते सिलेंडर के लिए आवेदन किया है।
इसके चलते प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने विभागीय अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट तलब कर ली है। सरकार को आशंका है कि सरकारी योजनाओं के चक्कर में खुद को बीपीएल बताने वाले जानबूझकर आवेदन नहीं कर रहे।
1.80 लाख रुपये वार्षिक दर
विभागीय अधिकारियों ने आवेदन करने वाले तथा आवेदन प्रक्रिया से दूर रहने वाले परिवारों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है। प्रदेश में मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल में बीपीएल कार्ड के लिए आय की सीमा 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये वार्षिक कर दी गई थी।
इससे बीपीएल कार्डधारकों की संख्या बढ़ गई। पिछले चार महीने में ही फर्जी मिलने पर 6.36 लाख बीपीएल राशन कार्ड काट दिए गए हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फर्जी बीपीएल कार्डों के मामले सामने आने के बाद अब रजिस्ट्रेशन करवाने वाले गैस सिलेंडर के आवेदकों की आंतरिक जांच कराई जा रही है।
इस योजना में साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे
प्रदेश सरकार ने पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले 12 अगस्त को हर घर हर गृहिणी योजना की घोषणा की थी। इसमें बीपीएल कार्डधारी और अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता है। इस योजना में साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के उन गरीब परिवारों को भी गैस सिलेंडर की सुविधा मुहैया कराना है, जो अभी भी लकड़ी या कोयले से खाना बनाने को मजबूर हैं। पंजीकरण के लिए सरकार ने विशेष पोर्टल बनाया है।
खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर के अनुसार सस्ते रेट पर सिलेंडर मिलने के बावजूद बीपीएल परिवार रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे, यह हैरान करने वाला मामला है।
इसी वजह से जिन लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है, उनकी जांच के लिए कहा गया है। कम रजिस्ट्रेशन के पीछे की वजह यह भी हो सकती है कि अब सिर्फ असली बीपीएल परिवार ही आवेदन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।