Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर्स का रद किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट अब 10 अगस्त को, पढ़ें पूरी जानकारी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:33 PM (IST)

    हरियाणा में कॉलेज कैडर के सहायक प्रोफेसरों की भर्ती विवादों में है। एचपीएससी ने हिंदी विषय की स्क्रीनिंग परीक्षा रद कर दी है जो अब 10 अगस्त को होगी। प्रश्नपत्रों की सील टूटी होने की शिकायत के बाद परीक्षा रद्द की गई थी। इसके अतिरिक्त बीज विकास निगम भर्ती का परिणाम घोषित हो गया है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने साइंटिस्ट परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कॉलेज काडर के सहायकों प्राध्यापकों के पदों पर नियुक्ति के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया विवादों में है। एक जून को सुबह की पाली में आयोजित हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापकों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट को रद कर चुके हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने अब 10 अगस्त को यह परीक्षा निर्धारित की है। सुबह की पाली में यह परीक्षा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से रद किया गया था फैसला

    बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापकों के स्क्रीनिंग टेस्ट में प्रश्नपत्रों के सेट की सील टूटी होने की शिकायत की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए आयोग ने तीन जून को आदेश जारी करते हुए इस परीक्षा को रद कर दिया था। तभी से अभ्यर्थी इस परीक्षा की नई तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे थे।

    वहीं, एचपीएससी ने बीज विकास निगम में क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर, रीजनल मैनेजर और मैनेजर एसटीओ के पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 21 अगस्त को आयोजित सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सभी पदों के लिए साक्षात्कार 25 जुलाई को होंगे।

    दो घंटे की होगी परीक्षा

    इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में ग्रुप बी साइंटिस्ट की परीक्षा के लिए पैटर्न भी जारी कर दिया है। स्क्रीनिंग टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें सभी सवाल अंग्रेजी में होंगे। दो घंटे की परीक्षा होगी। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में 25 प्रतिशत अंक लेने जरूरी होंगे।

    सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट तीन घंटे का होगा, जिसमें कुल 150 अंक होंगे। परीक्षा में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लेने वाले अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती में सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के 87.5 अंक तो साक्षात्कार के अधिकतम 12.5 अंक होंगे।

    ये भी पढ़ें- मिशन हरियाणा 2047 अब पकड़ेगा रफ्तार, नायब सरकार ने एक नए विभाग का किया गठन