Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सवाल नहीं पूछ सकेंगे विधायक, शून्यकाल पर भी संशय; जानें क्या है अड़चन?

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 03:53 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल होना संभव नहीं लग रहा है। शून्यकाल होगा या नहीं इसका फैसला 13 नवंबर को होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। शीतकालीन सत्र में विधायक अपनी समस्याएं उठा सकेंगे लेकिन मंत्री जवाब देने के लिए बाध्य नहीं होंगे। बता दें कि शीतकालीन सत्र 13 से 18 नवंबर तक चलेगा।

    Hero Image
    हरियाणा विधानसभा में शून्यकाल होने पर संशय (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के 13 से 18 नवंबर तक संचालित होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान प्रश्नकाल होना संभव नहीं लग रहा है। शून्यकाल भी होगा अथवा नहीं, इस संबंध में फैसला विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की 13 नवंबर को सत्र आरंभ होने से पहले होने वाली बैठक में लिया जाएगा। शून्यकाल का आयोजन किया जाता है तो विधायक अपनी-अपनी समस्याएं तो सदन में उठा सकेंगे, लेकिन मंत्री उनका जवाब देने के लिए बाध्य नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा नियमावली आ गई आड़े

    विधानसभा की कार्यवाही का स्वरूप बदलने के पीछे विधानसभा नियमावली आड़े आ गई है। विधायकों के शपथ ग्रहण तथा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के चुनाव के लिए 25 अक्टूबर को एक दिवसीय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दिन स्पीकर ने कार्यवाही समाप्त करते समय अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने की बजाए केवल कार्यवाही को स्थगित किया था।

    शुरुआत से 15 दिन पहले तक अपने प्रश्न भेज सकते हैं विधायक

    अब 13 नवंबर से शुरू होने वाला सत्र 25 अक्टूबर वाले सत्र की निरंतरता में ही माना जा रहा है। विधानसभा कार्य-प्रक्रिया संचालन नियमावली के अनुसार सदन में प्रश्नकाल में शामिल होने वाला कोई भी विधायक सत्र की शुरुआत से 15 दिन पहले तक विधानसभा सचिवालय को अपने प्रश्न भेज सकता है, जिसको सदन की कार्यवाही में शामिल किया जाता है।

    जाने क्या है तकनीकी विवाद

    अब यहां तकनीकी विवाद यह है कि नई सरकार ने 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण किया था। सदन में 10 अक्टूबर तक आए सवालों को ही कार्यवाही का हिस्सा बनाया जा सकता है। लेकिन उस समय तक सरकार का गठन ही नहीं हुआ था। ऐसे में इस सत्र के दौरान अन्य सभी विधायी कार्य होंगे लेकिन नए चुनकर आए विधायकों को प्रश्न पूछने का अवसर नहीं मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा के हर जिले में अस्पताल में खुलेंगे आइसीएयू और ट्रामा सेंटर, CM सैनी ने दिए निर्देश

    बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा निर्णय

    हरियाणा विधानसभा के दौरान शून्यकाल चलाए जाने को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा स्पीकर भी अपने अधिकार के तहत शून्यकाल चला सकते हैं।

    इसमें विधायक केवल अपनी समस्याएं बता पाएंगे, जिनका संबंधित विभागों के माध्यम से जवाब देने का प्रविधान है। विधानसभा में सत्र की शुरूआत से पहले अभी तक अलग-अलग मुद्दों को लेकर पांच ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आ चुके हैं। इन प्रस्तावों को सदन की कार्यवाही में शामिल करने को लेकर भी कानूनी विशेषज्ञों से राय की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र से पहले हरियाणा विधानसभा में निकला जहरीला सांप, डंसने के तुरंत बाद हो जाती है मौत; मचा हड़कंप