नूंह में स्वास्थ्य सेवाओं पर विधानसभा में भिड़े मामन खान और आरती राव, स्वास्थय मंत्री पर गलत जवाब देने का आरोप
हरियाणा विधानसभा में नूंह जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस विधायक मामन खान और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव में बहस हुई। विधायक ने गलत जवाब देने का आरोप लगाया जबकि मंत्री ने उपलब्धता का दावा किया। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद स्पीकर ने विधायक को लिखित में आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश दिया।

सत्येंद्र सिंह, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को नूंह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर फिरोजपुर झिरका के कांग्रेसी विधायक मामन खान तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव आमने-सामने हो गए।
इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। विधायक और मंत्री की बहस के बीच सत्ता तथा विपक्ष के विधायकों में नोकझोंक 10 मिनट तक हुई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हस्तक्षेप किया और स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने विधानसभा में लिखित आपत्ति दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
कांग्रेस विधायक मामन खान ने आरोप लगाया कि एक तो उन्हें लिखित में गलत उत्तर दिया। उल्टे उन्हें अपना पक्ष भी नहीं रखने दिया जा रहा है।
नूंह की स्वास्थ्य सेवाओं पर मामन खान ने मांगी जानकारी
मामन खान ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से नूंह जिले के स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा उप केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं, दवा की उपलब्धता तथा अन्य विषयों के बारे में जानकारी मांगी। विधायक ने सभी श्रेणियों के स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सकों के बारे में भी जानकारी मांगी।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की तरफ से करीब 40 पन्नों का जवाब सदन में रखा गया। मामन खान ने सदन में दावा किया कि जो उत्तर मंत्री की तरफ से पढ़ा जा रहा है और जो उत्तर टेबल किया गया जा रहा है, वह अलग हैं।
विधायक ने कहा कि नूंह में अक्सर डाग बाइट व स्नेक बाइट के मामले आते रहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में सांप काटने पर लगाया एंटी-वेनम इंजेक्शन तथा एंटी रेबीज का टीका नहीं है।
स्वास्थय मंत्री आरती राव ने दिया जवाब
जवाब में आरती राव ने कहा कि उन्होंने दोनों इंजेक्शनों की उपलब्धता दिखा रखी है। मेरे रिकॉर्ड में भी है। विधायक ने कहा कि हमें मिले जवाब में ऐसा नही है।
दोनों में बहस होने लगी तो विधायक ने कहा कि मेरी चेयर पर आकर देखा जा सकता है या हम ही आगे आ जाते हैं।
यह कहते हुए उन्होंने अपनी सीट छोड़ दी और आगे बढ़े। बाकी कांग्रेस विधायक तब तक शोर करने लगे।
माहौल खराब होते देख मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि हो सकता है कि कोई कागज रह गया हो, आपको सही जवाब दे दिया जाएगा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।
प्रश्न काल के बाद शून्य काल के दौरान कांग्रेस विधायक बीबी बतरा प्वाइंट आफ आर्डर लेकर फिर से खड़े हो गए और मंत्री के जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन में एक सवाल के दो भिन्न जवाब दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जब बोलने के लिए उठीं तो स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने उन्हें बिठा दिया। स्पीकर ने अपनी रूलिंग देते हुए कहा कि विधायक को इस सवाल के जवाब पर अगर आपत्ति है तो वह लिखित में अपनी बात विधानसभा सचिवालय को भेजें। विधानसभा सचिवालय की तरफ से मंत्री से जवाब लेकर भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।