Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज बोले- मेरी उम्र 45 साल, हुड्डा का पलटवार साबित करो सदस्यता छोड़ दूंगा; विधानसभा में कुछ ऐसा रहा आज का दिन

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:57 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा में अधिकारियों के गायब होने पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण भड़क गए। उन्होंने निर्देश दिया कि तुरंत अधिकारियों को सदन में उपस्थित होना चाहिए। बजट सत्र के आठवें दिन सदन में कई मुद्दों पर हंगामा हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीन बार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की पेशकश की। सदन में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने खुद को 45 साल का बताया।

    Hero Image
    Haryana Vidhansabha Session: भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अनिल विज (जागरण- ग्राफिक्स)

    सुधीर तंवर, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में कई मौके ऐसे आए हैं, जब मुख्यमंत्री के सदन से जाते ही अफसर भी गायब हो गए। विपक्ष के विधायक भी जब-तब यह मुद्दा उठाते रहे हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण नाराज हो गए। मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हाेंने निर्देश दिया कि तुरंत अधिकारियों को सदन में उपस्थित होना चाहिए। रोस्टर के अनुसार जिस अधिकारी की ड्यूटी होगी, उसकी उपस्थिति सदन में अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में बजट सत्र के आठवें दिन सदन में कभी माहौल गरमाया तो कभी ठहाकों ने माहौल में नरमी लाने का काम किया। प्रश्नकाल के तुरंत बाद पुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती पर हंगामे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीन बार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की पेशकश कर डाली।

    हुड्डा ने पहली बार आरोपों से आहत होकर इस्तीफे की धमकी दी, जब मुख्यमंत्री इंस्पेक्टर की भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर हाई कोर्ट का फैसला पढ़कर सुना रहे थे। हुड्डा ने कहा कि अगर इसमें थोड़ी भी सच्चाई हो तो वह पद छोड़ देंगे।

    अनिल विज ने खुद को बताया 45 साल का

    थोड़ी ही देर बाद हुड्डा ने फिर दोहराया कि अगर कहीं पर भी सदन में अदालतों में चल रहे मामलों पर चर्चा होती हो तो वह सदन से इस्तीफा देने को तैयार हैं। इसी तरह जब ऊर्जा और बिजली मंत्री अनिल विज ने खुद को 45 साल का बताया तो हुड्डा ने कहा कि वह इसे साबित कर दें तो विधानसभा छोड़ दूंगा।

    गर्मा-गर्मी के बीच भाजपा विधायक रामकुमार गौतम जब बोलने के लिए खड़े हुए तो माहौल को शांत करने की जिद्दोजहद में लगे विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने तपाक से कहा कि आपका खड़ा होना तो बिल्कुल ठीक नहीं। इस पर सदन ठहाकों से गूंज उठा और माहौल शांत हो गया। इसके बाद गौतम भी चुपचाप अपनी सीट पर बैठ गए।

    महिला विधायक ने कहे आपत्तिजनक शब्द, फिर माफी भी मांगी

    बजट पर चर्चा के दौरान पटौदी से भाजपा की महिला विधायक बिमला चौधरी ने गंदे पानी की निकासी का मुद्दा उठाते हुए एक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि एक आदमी ने अपनी बेटी की शादी में बहुत दहेज दिया। लड़का शादी के बाद लड़की को लेकर चल दिया, लेकिन उसकी गाड़ी एक गारे (कीचड़) में फंस गई।

    तब लड़के ने कहा कि इसने सब कुछ दिया, लेकिन एक फावड़ा नहीं दिया। इस दौरान महिला विधायक ने एक आपत्तिजनक शब्द बोल दिया, जिस पर सभी हंसने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह उचित नहीं है। इस पर बिमला चौधरी ने माफी मांगते हुए शब्दों को कार्यवाही से निकालने का आग्रह किया।

    'मुख्यमंत्री जी, युवाओं को कच्ची नौकरी ही दिला दो, शादी हो जाएगी'

    सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से कहा कि अविवाहित युवकों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से ही नौकरी दिलवा दो। इससे उन्हें कम से कम 15 हजार रुपये मिल जाएंगे और उनकी शादी हो जाएगी।

    इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों की कम तनख्वाह का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हरियाणा के पुलिसकर्मियों का वेतन चंडीगढ़ और पंजाब से काफी कम है। इस कारण से ही वह भ्रष्टाचार कर रहे हैं। यदि उनकी तनख्वाह बढ़ जाएगी तो भ्रष्टाचार भी कम होगा।

    कादियान ने महीपाल ढांडा पर लगाया गुमराह करने का आरोप

    कांग्रेस विधायक डा. रघुबीर कादियान ने कहा कि बजट में कुछ स्कीमों में बजट का प्रविधान किया गया है। मेरे पास 160 पन्नों की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में 215 प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनका छह हजार करोड़ रुपया खर्च नहीं किया गया। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने गुमराह करने का काम किया है।

    मैं सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन लाने का प्रस्ताव रखता हूं। इस पर ढांडा ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने तो सभी आरोपों को बहुत धैर्य से सुना है। इसी बीच स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए कादियान से कहा कि वह अपने टाइम में यह बात रखें। इसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा किया।