हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में हुड्डा शामिल, नायब सैनी-अनिल विज और महिपाल ढांडा को भी न्योता
हरियाणा विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आमंत्रित किया गया है क्योंकि कांग्रेस ने अभी तक विपक्ष के नेता की घोषणा नहीं की है। स्पीकर हरविन्द्र कल्याण बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें मानसून सत्र की अवधि पर फैसला होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई मंत्री और विधायक भी आमंत्रित हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ। हरियाणा विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) की शुक्रवार सुबह 11 बजे विधानसभा सचिवालय में होने वाली बैठक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आमंत्रित किया गया है।
इस बैठक में विपक्ष के नेता के शामिल होने का प्रविधान है। कांग्रेस ने चूंकि अभी तक विधायक दल का नेता और विपक्ष का नेता घोषित नहीं किया है, इसलिए सरकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही विपक्ष के नेता के रूप में सम्मान देते हुए बैठक में आमंत्रित कर रही है। पहले भी हुड्डा ही विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठकों में शामिल होते रहे हैं।
विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्ष विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण करेंगे। बैठक में तय किया जाएगा कि मानसून सत्र की अवधि कितने दिन की रखी जाए।
बैठक में शामिल होने के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, समाज कल्याण एवं अंत्योदय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल को भी निमंत्रण भेजा गया है।
बीएसी में विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिढा, निर्दलीय विधायक विधायक सावित्री जिंदल और इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।