Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में PM मोदी से नायब सैनी की मुलाकात, 'हरियाणा में कौन होगा सीएम' के सवाल पर दिया जवाब

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 09 Oct 2024 12:53 PM (IST)

    Haryana Election Result 2024 हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ वापस लौटी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने की तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) पीएम मोदी और भाजपा नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री (PM Modi) से मुलाकात के बाद नायब सैनी ने मीडियाकर्मियों से बात भी की।

    Hero Image
    पीएम मोदी से मुलाकात के लिए नायब सैनी दिल्ली पहुंचे

    पीटीआई, चंडीगढ़। Haryana Election 2024:  हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी द्वारा लगातार जीत हासिल करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 

    दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट हुई है।

    हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को जाता है जीत का श्रेय: नायब सैनी

    हरियाणा में सीएम कौन होगा, इसके सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि मैंने अपनी ड्यूटी कर ली है। अब मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा।

    विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुना जाएगा किसे नहीं ये उन पर निर्भर करता है। हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है। संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा। उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में ऐसी नीतियां और योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ गरीब व्यक्ति को भी मिल रहा है, किसान को भी मिल रहा है, युवा को भी मिल रहा है और महिला को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं। उनकी मेहनत के कारण ही हम तीसरी बार सत्ता में आए हैं।

    बीजेपी लीडरशिप से करेंगे सलाह-मशविरा

    वहीं, जानकारी के अनुसार नायब सैनी अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए अपने वरिष्ठ नेतृत्व से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। सत्ता विरोधी लहर के बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा ने हरियाणा में लगातार जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की वापसी की कोशिशों को रोक दिया। विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए।

    हरियाणा के कैसे रहे परिणाम

    हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा था। सिरसा के उम्मीदवार रोहतास जांगड़ा का नामांकन-पत्र हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा के समर्थन में वापस ले लिया गया था, लेकिन कांडा फिर भी चुनाव नहीं जीत सके। कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर चुनाव लड़ा था। भिवानी की सीट सीपीआइएम को इंडिया गठबंधन के तहत दी गई थी

    यहां से सीपीआएएम के ओमप्रकाश बुरी तरह चुनाव हारे हैं। भाजपा ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

    कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है। इनेलो ने दो सीटों डबवाली और रानियां में जीत हासिल की। वहीं, एक सीट पर प्रदेश की राजनीति में यह भी पहला मौका है जब क्षेत्रीय दलों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election Result: चुनाव परिणामों पर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, हरियाणा पर चौंके तो जम्मू-कश्मीर पर कही ये बात