गुरुग्राम में जलभराव से यातायात बाधित, दीपेंद्र हुड्डा ने BJP पर लगाया शहर की दुर्दशा करने का आरोप
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण शहर की स्थिति बदतर हो गई है लोग रात भर सड़कों पर फंसे रहते हैं। हुड्डा ने सरकार पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद कोई सुधार न करने का आरोप लगाया और कहा कि गुरुग्राम कूड़ाग्राम बन गया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गुरुग्राम की जो स्थिति आज हुई है, उसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
शहर के हालात ऐसे हो गए हैं कि बादल देख कर लोगों का दिल धड़कने लगता है। आफिस जाने वाले लोगों के परिजन यह कहने लगे हैं कि आज वर्षा होगी, आफिस से छुट्टी ले लो।
परिजनों को यह यकीन नहीं है कि घर के लोग वर्षा होने पर समय से घर आ जाएंगे, क्योंकि पानी भरने से कई घंटों का जाम लगता है।
दीपेंद्र हुड्डा ने अपने दिल्ली निवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग रात-रात भर सड़क पर फंसे रहते हैं। यह शहर झीलों व तालाबों की नगरी बन चुका है।
यही हाल रहा तो लोगों को नाव और चप्पू का इंतजाम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का जलभराव और गंदगी की वजह से विश्व में नाम खराब हो रहा है, जबकि प्रदेश को यह जिला साठ प्रतिशत से भी अधिक राजस्व अकेला देता है।
दीपेंद्र ने कहा कि सड़कों की मरम्मत और जलभराव दूर करने के नाम पर हर साल करोड़ों की रकम खर्च हो रही लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है।
मुख्यमंत्री और उनके मंत्री केवल बैठक करते हैं। बैठक के बाद उनके निर्देश अधिकारी भूल जाते हैं, यही वजह है कि सड़क पर चलने के लिए नाव की जरूरत महसूस होने लगी है।
गंदगी से परेशान होकर विदेशी नागरिक ही सफाई करने लगते हैं। डबल इंजन की सरकार ने गुरुग्राम को कूड़ाग्राम और जलजमाव ग्राम बना दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।