Government Job In Haryana: हरियाणा में होगी 51 हजार सरकारी पदों पर भर्ती, 5 व 6 नवंबर को संयुक्त पात्रता परीक्षा
Government Job In Haryana हरियाणा में सरकारी पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही है। राज्य के विभिन्न विभागों बोर्डों निगमों व सरकारी संस्थाओं में 51 हजार पदों को भरने के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 5 व 6 नवंबर को होगी। इसकी फुलप्रूफ तैयारी की जा रही है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और सरकारी संस्थाओं में ग्रुप सी और डी के रिक्त पड़े 51 हजार पदों को भरने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पांच और छह नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) को पेपर लीक और नकल माफिया से बचाने के लिए फूल प्रूफ इंतजाम किए जा रहे हैं।
नकल के लिहाज से संवेदनशील चरखी दादरी, रोहतक, नूंह, सोनीपत और झज्जर जिले में यह परीक्षाएं नहीं होंगी। सरकार की ओर से ग्रुप सी के 32 हजार और ग्रुप डी के 19 हजार पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को सिफारिश भेजी गई है।
11 लाख 40 हजार युवाओं ने कराया सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन
हरियाणा में करीब 11 लाख 40 हजार युवाओं ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा।
पहले ग्रुप सी के लिए सीईटी होगा और उसके बाद ग्रुप डी के लिए सीईटी का विज्ञापन जारी होगा। पांच और छह नवंबर को करीब 1200 केंद्रों पर परीक्षा होगी। अगर कहीं पर किसी कारण पेपर दोबारा कराना पड़ा तो वह सात नवंबर को लिया जाएगा।
एक शिफ्ट में 3 लाख युवाओं का पेपर
एक शिफ्ट में करीब तीन लाख युवाओं का पेपर होगा। इस तरह चार शिफ्टों में पेपर लिया जाएगा। आयोग ने एनटीए को ए, बी और सी श्रेणी के परीक्षा केंद्रों की सूची सौंपी है। प्रथम श्रेणी में वे परीक्षा केंद्र हैं जिनमें आयोग परीक्षा आयोजित करवाता रहा है।
दूसरी श्रेणी के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा तब होती है जब उम्मीदवार ज्यादा हों। सी कैटेगरी के परीक्षा केंद्रों में कभी परीक्षा नहीं ली गई। एनटीए से कहा गया है कि उनकी टीम फिजिकली परीक्षा केंद्रों को देख ले। अगर कोई केंद्र बदलना पड़ा तो उसे बदल दिया जाएगा।
परीक्षा के लिए बनेंगे प्रश्नपत्रों के तीन सेट
एनटीए ने ओएमआर शीट आधारित परीक्षा के लिए तीन प्रश्नपत्र बनवाए हैं। परीक्षा के पांच मिनट पहले तीनों में से कोई भी एक सेट खोला जाएगा। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ दिखती है तो वहां दूसरा प्रश्न पत्र खोला जाएगा।
बायोमीट्रिक नमूने और फेशियल डाटा का मिलान
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के बायोमीट्रिक नमूने और फेशियल डाटा का मिलान आधार कार्ड से किया जाएगा। इससे आयोग को पता चल जाएगा कि किस व्यक्ति ने परीक्षा दी है। यदि कोई सीटर बार-बार परीक्षा देता है तो उसका पता भी आयोग को चल जाएगा। इस तरह फर्जीवाड़े की संभावना को पूरी तरह खत्म किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।