Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अनिल विज ने कर दी मौज; अधिकारियों को दिए ये आदेश

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:36 AM (IST)

    हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बिजली घरों में बिल भरने वाले उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को बिजली कार्यालयों में उपभोक्ताओं के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था शौचालय और पीने के पानी का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। विज बिजली के लंबे कट की शिकायतों पर भी गंभीर हैं।

    Hero Image
    बिजली के बिल भरने जा रहे उपभोक्ताओं को मिलेगी कुर्सी और पीने का पानी: अनिल विज।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली घरों में बिल भरने जाने वाले उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। बिजली मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

    विज ने कहा कि बिजली कार्यालयों में बिल भरने जाने वाले उपभोक्ताओं के लिए आरामदायक तरीके से बैठने की व्यवस्था, शौचालय और पीने के पानी का इंतजाम करने के आदेश अधिकारियों के दिए हैं।

    बिजली मंत्री ने पिछले दिनों सभी अधीक्षण अभियंताओं को आदेश दिए थे कि वे हर रोज लगने वाले बिजली के कट की पूरी रिपोर्ट सुबह 11 बजे तक उनके कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।

    बिजली मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत के दौरान उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई भी उपभोक्ता दुकान में जाता है तो वह दुकानदार उपभोक्ता को एयर कंडीशनर व पंखे के नीचे बैठाता है।

    उसी तरह, कोई भी बिजली का बिल भरने के लिए आता है तो उनके बैठने के लिए आरामदायक जगह बनाई जानी जरूरी है, जिसके बारे में संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। अनिल विज बिजली के लंबे-लंबे कट की शिकायतों पर गंभीर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी जिलों में तैनात अधीक्षण अभियंताओं से कहा है कि वे हर 12 घंटे का अपडेट रिकॉर्ड उनको सुबह 11 बजे हर रोज देंगे। एक घंटे से ज्यादा कट रहने के हालात में स्थिति को स्पष्ट करना जरूरी होगा।