हरियाणा में अब ऑनलाइन मिलेगा स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट, कैसे करें अप्लाई?
हरियाणा में अब स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा। विद्यालय शिक्षा विभाग ने एमआइएस पोर्टल पर मॉड्यूल सक्रिय कर दिया है जिससे छात्र या अभिभावक ऑटो अपील सिस्टम के माध्यम से एसएलसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल पर ओटीपी सत्यापन के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। यह नई व्यवस्था अभिभावकों को पारदर्शी और समयबद्ध सुविधा प्रदान करेगी।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में अब स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (एसएलसी) ऑनलाइन मिलेगा। छात्र या उनके अभिभावक आटो अपील सिस्टम (एसएलसी) के माध्यम से एसएलसी के लिए आवेदन कर सकेंगे। विद्यालय शिक्षा विभाग ने एमआइएस पोर्टल पर मॉड्यूल सक्रिय कर दिया है।
अभिभावक मोबाइल पर मिले ओटीपी सत्यापन के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने इस सेवा को आटो अपील सिस्टम पर आनबोर्ड करने के लिए एनआइसी को विवरण भेज दिया है। नई व्यवस्था से अभिभावकों को पारदर्शी और समयबद्ध सुविधा मिलेगी।
ऑनलाइन एसएलसी के लिए अभिभावकों को छात्र की विद्यार्थी नामांकन संख्या (एसआरएन) या उससे जुड़े आधार नंबर दर्ज कर एसएलसी के लिए अनुरोध करना होगा। प्रवेश के समय दर्ज किए गए पिता के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।