देवीलाल की सरकार में मंत्री रहे कृपाराम पूनिया बसपा में शामिल
हरियाणा के दलित नेता और देवीलाल सरकार में मंत्री रहे कृपाराम पूनिया बुधवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मंत्री कृपाराम पूनिया बुधवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं हरियाणा पंजाब राजस्थान के प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज ने उन्हें चंडीगढ़ में पार्टी की सदस्यता दिलाई। पूनिया हरियाणा में चौधरी देवीलाल की सरकार में मंत्री रह थे।
इस मौके पर डॉ मेघराज ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में अपने संगठन को मजबूत कर रही है। अगले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कुछ और बड़े नेताओं के बसपा में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने दावा किया कि अगली बार हरियाणा में कोई भी सरकार बसपा की भागीदारी और सहयोग के बिना नहीं बन पाएगी।
यह भी पढ़ें: प्लाॅट खरीदनेवालों के लिए खुशखबरी, एचएसवीपी चार माह तक करेगा इनकी नीलामी
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सोशल इंजीनियरिंग पर पूरी तरह फोकस कर रही है। हरियाणा समेत सभी राज्यों में पार्टी समाज के सभी समुदाय और वर्ग के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। बहुजन समाज पार्टी ने पहले भी हरियाणा में अपनी पहुंच दिखाई है और आगे पार्टी के अाधार को मजबूत कर यहां के राजनीतिक समीकरण में बदलाव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सिखों को जबरन बनाया जा रहा मुसलमान,पंजाब में माहौल गर्म
' दबाव में काम कर रहा है चुनाव आयोग '
उन्होंने कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणाम पर कहा कि चुनाव आयोग केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा हे। उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के बाद हाल ही गुजरात, हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों से यह बात साफ हो चुकी है कि ईवीएम से वोटिंग में गड़बड़ी है। बहुजन समाज पार्टी ने लिखित रुप में भी मांग की है कि देश में चुनाव अब ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए। इससे चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।