Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: पूर्व सीएम हुड्डा ने ली चुटकी, पदोन्नति लेनी है तो मंत्री की नहीं सुनें अफसर; एक किस्सा सुन ठहाकों से गूंज उठा सदन

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 01:25 PM (IST)

    Haryana Politics स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री कार्यालय की दखलंदाजी का विवाद अब खत्म हो चुका है लेकिन इस पर राजनीति अब शुरु हुई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों की बारी आई तो पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा चुटकी लेने से नहीं चूके। इस दौरान उन्होंने सदन में एक किस्सा भी सुनाया।

    Hero Image
    पूर्व सीएम हुड्डा ने ली चुटकी, पदोन्नति लेनी है तो मंत्री की नहीं सुनें अफसर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की दखलंदाजी का विवाद अब खत्म हो चुका है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों की बारी आई तो पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा(Bhupinder Singh Hooda) चुटकी लेने से नहीं चूके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री विज की ओर इशारा करते हुए हुड्डा ने मनोहर को बधाई देते हुए कहा कि आपने आखिरकार विवाद को सुलझा लिया। साथ ही एक पुराना किस्सा सुनाकर चुटकी ली। हुड्डा ने कहा कि बात उस समय की है।

    सदन में सुनाया एक किस्सा

    जब मैं वकालत करता था और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल या बंसीलाल की सरकार थी। उस दौरान एक थानेदार ने किसी मामले को लेकर वकील की बेइज्जती कर दी। तत्कालीन सीएम को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: भ्रष्टाचार की शिकायत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक्शन, CM विंडो पर सुनी लोगों की शिकायतें

    मौजूदा सरकार में भी कुछ ऐसा ही हुआ-हुड्डा

    विवाद सुलझाते हुए सरकार ने थानेदार का तबादला तो कर दिया, लेकिन साथ ही उसे डीएसपी भी बना दिया। इस पर सदन ठहाकों से गूंज गया। हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

    विज के बहाने मनोहर लाल पर साधा निशाना

    स्वास्थ्य मंत्री को जिस अधिकारी से दिक्कत थी, उसे विभाग से तो हटा दिया। लेकिन उसे हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाकर पदोन्नति भी दे दी। इसका मतलब तो यह हुआ कि किसी अधिकारी को पदोन्नति पानी है तो संबंधित मंत्री की मत सुनो।

    यह भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा में खुली चर्चा के बाद ही पास होगा मृत शरीर सम्मान विधेयक, सीएम मनोहर लाल ने कहा- 'सभी विधायकों की सहमति जरूरी'