Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा में बनेंगी पांच लाख ‘लखपति दीदी’ और पांच हजार ‘नमो ड्रोन दीदी’, सरकार करेगी 8 लाख रुपये तक की मदद

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 05:02 PM (IST)

    हरियाणा सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें से एक है लखपति दीदी योजना जिसके तहत 5 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 5 हजार महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    हरियाणा में 5 लाख महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना के तहत पांच लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य तय किया है।

    पिछले लगभग एक वर्ष में राज्य में दो लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जा चुका है। ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत पांच हजार महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में प्रदेश की 100 महिलाओं को ड्रोन चलाने में दक्ष बनाया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने के लिए व्यापक कार्यक्रम तैयार किया गया है। चरणबद्ध तरीके से पांच हजार महिलाओं को ट्रेंड करने के बाद इन महिलाओं को आगे दूसरी महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए बढ़ाया जाएगा।

    8 लाख रुपये की मदद करेगी सरकार

    महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन खरीद के लिए 8 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद सरकार देगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने बजट अभिभाषण में कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी कर चुकी है।

    पिछले साल नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से ‘बीमा सखी’ योजना की शुरुआत की थी। नायब सरकार अब गांवों व शहरों की अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी।

    इसके लिए विशेष कैंप लगेंगे, ताकि महिलाओं को पूरी योजना की बारीकियों के बारे में बताया जा सके। यह योजना महिलाओं की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। ‘हरियाणा मातृ शक्ति उद्यमिता’ योजना के तहत अब महिला उद्यमियों को तीन लाख की बजाय पांच लाख रुपये का ऋण मिल सकेगा।

    महिलाएं चलाएंगी राशन डिपो

    महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने प्रदेश में चल रहे राशन डिपो 33 प्रतिशत महिलाओं के नाम करने की योजना बनाई है। चरणबद्ध तरीके से यह योजना सिरे चढ़ेगी। अभी तक प्रदेशभर के 252 राशन डिपो महिलाओं के नाम अलॉट किए जा चुके हैं। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण पहले ही लागू किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा में फ्री में दिए जाएंगे 8 लाख तक के ड्रोन; 5 लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’

    यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat Pregnancy News: विनेश फोगाट ने दी गुड न्यूज, शादी के 7 साल बाद बनेंगी मां