पंचकूला के पास घग्गर नदी में बहे पांच बच्चे, दो की मौत
पंचकूला के पास बुधवार देर सायं पांच बच्चे घग्गर नदी में बह गए। इनमें से तीन बच्चों को लाेगाें ने बचा लिया, लेकिन दाे की डूबने से मौत हाे गई।
जेएनएन,पंचकूला। परिवार के साथ घग्गर नदी के किनारे आए पांच बच्चे बुधवार देर शाम नदी में बह गए। परिवार यहां परिजन का श्राद्ध करने आया था। तीन बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन दो लड़कियां डूब गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव बाहर निकाले।
पुलिस के अनुसार, बुधवार देर शाम पंचकूला के सेक्टर 21 के महेशपुर निवासी सुमन, काजल और अंजू पांच बच्चों नीतू (16), सिम्मी (7), तुलसी (13), काजल (12) और राहुल (10) परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घग्घर नदी के किनारे अपनी बहन दुलारी का श्राद्ध करने के लिए पहुंची थी। दुलारी की मौत पिछले साल हुई थी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण दलाल बोले- किसी भाजपा नेता के घर मिलेगी हनीप्रीत
बताया जाता है कि पूजा पश्चात महिलाएं नदी में नहाने के बाद जब बाहर आकर कपड़े बदल रहीं थी तो पांचों बच्चे नदी में डूबते हुए नजर आए। सुमन के भाई सन्नी की नजर उन पर पड़ गई और वह तुरंत नदी कूद गया। उसने तुलसी, काजल और राहुल को तो बचा लिया, जबकि नीतू और सिम्मी नदी में डूब गए। इसके बाद सुमन ने अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
नदी से निकाली गई एक बच्ची को ले जाते बचाव दल के सदस्य।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पंकज सेतिया, सेक्टर 5 थाना प्रभारी कर्मवीर, एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम पहुंच गए। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाया। सिम्मी के शव को तो एक घंटे में परिजनों ने ढूंढ निकाला, जबकि अंधेरा होने के कारण नीतू का शव ढूंढने में लगभग चार घंटे लग गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।