पंचकूला में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने पैराशूट की मदद से बचाई जान
पंचकूला के एक गांव में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश ( IAF Plane Crash) हो गया। हादसे से पहले पायलट ने पैराशूट से छलांग लगा दी जिससे उनकी जान बच गई। फाइटर जेट पूरी तरह से जल गया है और इसके टुकड़े आसपास बिखरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पायलट को जंगल से निकाला और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटना पर वायुसेना की प्रतिक्रिया भी आई है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत मोरनी के बालदवाला गांव के पास वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश (IAF Plane Crash) हो गया। विमान के गिरने से पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिससे पायलट की जान बच गई। फाइटर जेट पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है और विमान के टुकड़े आसपास बिखर गए।
फोटो कैप्शन: क्षतिग्रस्त विमान
जंगलों में गिरा विमान
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वायुसेना का विमान जगुआर फाइटर अंबाला वायुसेना हवाईअड्डे से नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान पर निकला था। इसी समय सिस्टम में खराबी के कारण मोरनी पहाड़ियों के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट नवीन रेड्डी की सूझ-बूझ रही कि वह विमान को शहरी क्षेत्र से दूर ले गया अन्यथा बड़ा हादसा होने की आशंका थी।
वहीं, पंचकूला जिले के रायपुररानी के एसएचओ ने फोन पर बताया कि भारतीय वायुसेना का विमान पंचकूला जिले के पहाड़ी इलाके (मोरनी पहाड़ियों के पास) के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन विमान जलकर खाक हो गया है। जारी वीडियो में विमान के बिखरे अवशेष भी देखे जा सकते हैं।
फोटो: दुर्घटनाग्रस्त वाह के टुकड़े
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, विमान अंबाला से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था। जैसे ही विमान पंचकूला के पास पहुंचा उसी दौरान सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट विमान को शहरी क्षेत्र से दूर जंगलों की ओर ले गया और खुद पैराशूट द्वारा अपनी जान बचाई, जिसके बाद विमान जंगल में क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, पुलिस और वायुसेना घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जुट गई है।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी
जैसी ही स्थानीय लोगों को फाइटर जेट के गिरने का पता चला, तो वे मौके पर पहुंचे और पायलट को जंगलों में जाकर निकालने के प्रयास में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने तत्काल पायलट को खोजा और उसे झाड़ियों से निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पायलट को राहत पहुंचाई और घटना को लेकर जांच शुरू की।
महिलाओं ने पिलाया पानी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पायलट नवीन रेड्डी विमान से जंगल में कूदे उसके कुछ ही देर बाद आग और धुंआ नजर आया। यह देख किसी अनहोनी की आशंका से लोग उस तरफ दौड़ पड़े। भूड़डियो गांव की महिलाओं ने आसमान में पैराशूट देखा तो वे भी दौड़ पड़ीं। उन्होंने पायलट रेड्डी को पानी पिलाया और हिम्मत दी। लोग पैदल ही जंगल में पायलट के पास पहुंच गए और उनकी मदद की। इतने में एयरफोर्स की टीम में भी पहुंच गई।
वीडियो में देखें...
फोटो: पायलट का पैराशूट जंगल में लैंड हुआ
घटना को लेकर भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले उसे जमीन पर किसी भी आवासीय क्षेत्र से दूर ले गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।