Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा गन्ने का बकाया भुगतान; कृषि मंत्री ने दिए आदेश

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने गन्ना किसानों को उनकी फसल का भुगतान जल्द करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नारायणगढ़ शुगर मिल पर बकाया भुगतान को प्राथमिकता देने को कहा। सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती की लागत कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को आधुनिक खेती और प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    Hero Image
    हरियाणा में किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान जल्द मिलेगा। सांकेतिक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ने की बिक्री होते ही किसानों को जल्द भुगतान किया जाए। उन्होंने किसानों के बकाया भुगतान का भी शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि मंत्री चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से नारायणगढ़ शुगर मिल पर गन्ना उत्पादकों के बकाया भुगतान को लेकर विस्तार से चर्चा की और भुगतान कराने के लिए यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि मिल में गन्ना-पिराई का कार्य निरंतर चलता रहना चाहिए और किसानों के गन्ने का भुगतान भी साथ-साथ किया जाना चाहिए।

    'किसानों के लिए संकल्पबद्ध है सरकार'

    राणा ने बैठक के बाद कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति संकल्पबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि किसानों की खेती की लागत कम हो और उनकी पैदावार लगातार बढ़ती रहे। खेत की मिट्टी की सेहत अच्छी रखने के लिए प्रयोगशालाओं में जांच करने के बाद किसानों को फसल की बिजाई की सलाह दी जा रही है।

    अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और रासायनिक खाद पर निर्भरता कम से कम हो, इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। प्राकृतिक खेती की तरफ किसानों को आकर्षित करने के लिए रियायतों का प्रविधान किया गया है।

    कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को परंपरागत खेती की बजाय आधुनिक विविधिकरण खेती के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। मत्स्य पालन और पशु पालन के क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने वाले किसानों को अनुदान दिया जा रहा है।

    बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक, हरियाणा स्टेट फेडरेशन आफ कोपरेटिव शुगर मिल्स के प्रबंध निदेशक शक्ति सिंह शामिल रहे।