Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में स्थानांतरण के लिए परीक्षा आज, इतने शिक्षक होंगे शामिल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    हरियाणा के राजकीय मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में स्थानांतरण के लिए आज स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 12320 शिक्षक भाग लेंगे। यह परीक्षा विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के लिए दोपहर 2 बजे से 330 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसमें ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

    Hero Image
    राजकीय मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में स्थानांतरण के लिए परीक्षा आज (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राजकीय मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में स्थानांतरण के लिए आज सोमवार को स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही परीक्षा में 12 हजार 320 शिक्षक शामिल होंगे। दोपहर बाद दो बजे से 3:30 बजे तक कुल छह श्रेणियों के लिए टेस्ट होगा, जिसमें प्रिंसिपल, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), हेड मास्टर, एलिमेंटरी स्कूल हेड मास्टर, प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और हेड टीचर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तर्ज पर ओएमआर आधारित एवं पेन-पेपर मोड में परीक्षा ली जाएगी। सभी प्रश्र बहुवैकल्पिक होंगे और प्रत्येक प्रश्र के लिए दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। प्रत्येक प्रश्र एक अंक का होगा तथा कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हेड टीचर के लिए श्रेणी की परीक्षा 70 अंक की होगी तथा शेष सभी श्रेणियों की परीक्षा 60 अंक की होगी।

    स्क्रीनिंग टेस्ट क्लियर करना सिर्फ केवल पात्रता निर्धारित करता है और वास्तविक नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेना पूर्णतया स्वैच्छिक रहेगा। जनरल स्कूलों के अध्यापकों (केवल इच्छुक) के नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने के बाद च्वाइस के तौर पर भरे गए (कम से कम तीन स्कूल) विद्यालयों में से यदि विद्यालय मिलता है तो उसके पद को डीम्ड वैकेंसी माना जाएगा यदि कोई भी विद्यालय नहीं मिलता है तो उन्हें अन्य किसी स्थान पर नियुक्त नहीं किया जाएगा।

    ऐसे अध्यापक को एनीव्हेयर कैटेगरी में शामिल नहीं किया जाएगा। जिनका वर्तमान विद्यालयों में स्टे नहीं हुआ है, उन्हें प्रक्रिया से हटने का विकल्प दिया जाएगा। जनरल ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेने हेतु स्वीकृति के बाद ही उनके पद को डीम्ड वैकेंसी माना जाएगा ।

    केवल आरोही/मॉडल स्कूलों में सेंटा-2022 के माध्यम से कार्यरत अध्यापक, जिनका अनिवार्य तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है और वह नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेते हैं, उन्हें पसंद का स्कूल (कम से कम तीन स्कूल) नहीं मिलता है तो एनीव्हेयर कैटेगरी में शामिल करते हुए उनके पद को डीम्ड वैकेंसी माना जाएगा। जिनका अनिवार्य तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उन्हें टेस्ट से छूट दी जाएगी।

    यदि वे इस ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं तो उनके द्वारा च्वाइस के तौर पर भरे गए (कम से कम तीन स्कूल) विद्यालयों में से यदि विद्यालय मिलता है तो उसके पद को डीम्ड वैकेंसी माना जाएगा यदि कोई भी विद्यालय नहीं मिलता है तो उन्हें अन्य किसी स्थान पर नियुक्त नहीं किया जाएगा।

    जनरल ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेने हेतु स्वीकृति के बाद ही उनके पद को डीम्ड वैकेंसी माना जाएगा। ऐसे अध्यापक जो सेंटा के माध्यम से राजकीय मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में नियुक्ति के बाद लगातार समान स्कूल में कार्यरत हैं, वे सभी लाभों के पात्र रहेंगे।