Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर नारी के लिए आत्म निर्भर होना जरूरी : ईला जोहर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 08:46 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, बरवाला : महिलाओं को जीवन में प्राप्त साधनों को अपनाते हुए अपनी प्रतिभा के अन

    हर नारी के लिए आत्म निर्भर होना जरूरी : ईला जोहर

    संवाद सहयोगी, बरवाला : महिलाओं को जीवन में प्राप्त साधनों को अपनाते हुए अपनी प्रतिभा के अनुसार अपने कार्यक्षेत्र को चुनकर स्वावलंबी बनना चाहिए, ताकि प्रत्येक नारी आत्मनिर्भर हो सके। यह शब्द राजकीय महाविद्यालय बरवाला की कार्यवाहक प्रिंसिपल ईला जोहर ने कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक व्याख्यान के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहे। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, पंचकूला की सह प्राध्यापिका रजनी भल्ला ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि उस कार्य के प्रति रुचि और निष्ठा ही नारी को लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक होती है। कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी पूनम गिल ने बताया कि कॉलेज में नारियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्होंने कहा कि एक स्वावलंबन स्त्री ही अच्छे व सजग समाज का निर्माण करने में सहायक सिद्ध होती है। इस दौरान कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ की प्राध्यापिका डॉ. नीरू शर्मा, डॉ. रितु, अंजु गोयल, डॉ. नम्रता, डॉ. रश्मि शर्मा आदि मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें