Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक्शन के लिए तैयार रहें...', हरियाणा में वोट चोरी के आरोप में राहुल गांधी को EC का नोटिस, 10 दिन में मांगा जवाब;

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:54 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में वोट चोरी के आरोप लगाए जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा है। नोटिस में 10 दिनों के भीतर आरोपों के समर्थन में शपथ पत्र माँगा गया है। राहुल गांधी ने दावा किया था कि हरियाणा में वोटों की चोरी हुई है जबकि कांग्रेस और भाजपा के अपने-अपने दावे हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में वोट चोरी के आरोप में राहुल गांधी को EC का नोटिस (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में वोट चोरी के आरोप लगाए जाने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी 10 दिन के भीतर अपने आरोपों के संबंध में शपथ पत्र प्रदान करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सात अगस्त को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के साथ-साथ हरियाणा में भी वोटो की चोरी हुई है।

    राहुल गांधी ने पेश किए दस्तावेज

    उन्होंने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया था कि राज्य की आठ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस 22 हजार 779 मतों के अंतर से हारी है। राहुल गांधी के इस दावे के विपरीत राज्य कांग्रेस ने कहा था कि राज्य की नौ विधानसभा सीटें राई, खरखोदा, दादरी, उचाना, डबवाली, असंध, अटेली, होडल और महेंद्रगढ़ में पार्टी 23 हजार 441 मतों के अंतर से चुनाव हारी है।

    बीजेपी ने किया दावा

    भाजपा ने भी दावा किया था कि सात विधानसभा सीट ऐसी है, जिन पर भाजपा करीब साढे 13 हजार मतों के अंतर से चुनाव हारी है। ऐसे में कांग्रेस के आरोपों में कोई दम नहीं है।

    हरियाणा में इस राजनीतिक संग्राम के बीच राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को नोटिस भेज कर कहा है कि उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं, उनके शपथ पत्र देकर 10 दिन के अंदर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएं।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आरोपों पर नामवार विवरण और नियम 20 (3) ( ख) पंजीकरण नियमावली 1960 के तहत दस्‍तखतशुदा घोषणा 10 दिनों में जमा करने को कहा है, ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।

    भूपेंद्र सिंह ने भी दी प्रतिक्रिया

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के आरोप को सही बताया है। हुड्डा ने कहा कि पिछले पांच विधानसभा चुनाव का इतिहास उठाकर देख लो। जिस भी राजनीतिक दल को बैलेट पेपर में अधिक वोट मिले हैं, उसी की राज्य में सरकार बनी है।

    इस बार 2024 के चुनाव में 70 विधानसभा सीट ऐसी थी, जिन पर बैलेट में कांग्रेस को अधिक वोट मिले थे, लेकिन ईवीएम ने भाजपा को 37 सीट देकर चुनाव जीता दिया।

    हुड्डा ने कहा कि मतदान के दिन देर रात तक भी अलग-अलग मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए जाते रहे, जिससे साफ है कि राहुल गांधी चुनाव में धांधली की जो बात कह रहे हैं, वह पूरी तरह ठीक है। रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग की इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है।