Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchkula News पिंजौर में बुजुर्ग टावर पर चढ़ा, बोला-इसे हटाओ, नहीं तो नीचे नहीं उतरूंगा, पुलिस के आश्वासन पर माना

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 07:53 PM (IST)

    पिंजौर में एक बुजुर्ग व्यक्ति टावर पर चढ़ गया और उसे हटाने की मांग करने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाया और नीचे उतारा। बुजुर्ग का कहना है कि ...और पढ़ें

    Hero Image

    पिंजौर की भोगपुर काॅलोनी में टावर पर चढ़ा बुजुर्ग।

    संवाद सहयोगी, पिंजौर। पिंजौर की भोगपुर काॅलोनी में एक बुजुर्ग टावर पर चढ़ गया और टावर को अपने इलाके से हटाने की मांग करने लगा। पुलिस की ईआरवी 525 टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बुजुर्ग प्रीतपाल को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग प्रीतपाल ने साफ कहा कि वह तभी नीचे उतरेगा जब टावर हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले को जिला प्रशासन और टावर कंपनी के सामने उठाया जाएगा। इसके बाद प्रीतपाल ने कंपनी के अधिकारियों से फ़ोन पर बातचीत करने की सहमति दे दी।

    टावर कंपनी ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान करने 12 दिसंबर को कंपनी की टीम उनके घर पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार, पिंजौर के इस टावर को इंडस कंपनी ने लगाया है और यह एयरटेल नेटवर्क प्रदान करता है।

    बुजुर्ग प्रीतपाल का मानना है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली किरणें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और यह कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकती हैं। इस डर के चलते वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। प्रीतपाल एसीसी सीमेंट कंपनी, हिमाचल प्रदेश से छह साल पहले रिटायर हुए हैं।

    उनका एक बेटा ऑटोमोटिव कंपनी में सर्विस मैनेजर के पद पर कार्यरत है। लगभग पांच महीने पहले भी प्रीतपाल इसी टावर को हटाने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गए थे। इसके अलावा, जब भी टावर की तकनीकी जांच के लिए कोई टेक्नीशियन आता है, वे विरोध स्वरूप टावर पर चढ़ जाते हैं।

    उनकी पुत्रवधू ने बताया कि बुजुर्ग अक्सर लोगों से चर्चा सुनकर यह सोचने लगे थे कि टावर से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है। इसी धारणा के चलते उनका विरोध लगातार बढ़ता गया और उन्होंने टावर को हटाने की अडिग मांग शुरू कर दी। इस घटना ने पूरे पिंजौर में चर्चा का विषय बना दिया है और इलाके में स्वास्थ्य एवं मोबाइल टावर के प्रभाव को लेकर लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई है।