Panchkula Fire Accident: गैस सिलेंडर फटने से आठ झोपड़ी हुई खाक, सामान जलने के बाद रोते-बिलखते दिखे पीड़ित
पंचकूला के सेक्टर एक खड़क मंगोली में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक झोपड़ी में सिलेंडर फटने से धमाका हो गया। सिलेंडर फटने के कारण आग तेजी से फैलने लगी और आठ झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया। हालांकि सामान जलने के कारण पीड़ितों का काफी नुकसान हो गया।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला के सेक्टर एक खड़क मंगोली में एक झोपड़ी में सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब आठ झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गई। आग इतनी तीव्र थी कि सारा सामान जलकर राख हो गया।
गैस सिलेंडर फटने से हुंआ हादसा
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर एक खड़क मंगोली मार्ग पर स्थित एक झोपड़ी में अचानक से गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी। इसके बाद लगी आग ने आसपास स्थित अन्य झोपडि़यों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सात से आठ झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गई।
ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: आज से सात जिलों में ओलावृष्टि के आसार, दो दिन होगी बारिश; किसानों की बढ़ी धड़कनें
फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल से पाया आग पर काबू
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया। जबकि पुलिस ने जांच की शुरुआत कर दी है। पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता मौके पर पहुंचे और वहां रहने वाले पीड़ित लोगों से बातचीत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।