Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: दुष्यंत चौटाला को एक के बाद एक झटके, पहले उरलाना ने थामा भाजपा का कमल; अब इस नेता ने दिया इस्तीफा

    जननायक जनता पार्टी और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को एक और झटका लगा है। जेजेपी नेता रणधीर सिंह ( Randhir Singh Resigned JJP) ने पार्टी छोड़ दी है और चेयरमैन पद से इस्तीफा भी दे दिया है। रणधीर ने डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया। रणधीर गुहला चीका से जजपा विधायक ईश्वर सिंह के बेटे हैं। वहीं दयानन्द उरलाना भी कल भाजपा में शामिल हुए।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    Haryana News: दुष्यंत चौटाला को एक ही दिन में मिले दो झटके।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। (Haryana Politics Hindi News) जजपा के दो नेता ने कल से आज तक में पार्टी से इस्तीफा दिया है। जिसमें से एक ने तो सीएम सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता भी ले ली। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला जब से सत्ता से हटे हैं। तब से ही आए दिन उनके और उनकी पार्टी के लिए नई- नई चुनौतियां और परेशानियां सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     रणधीर सिंह ने पार्टी छोड़ी और चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

    इसी कड़ी में जेजेपी (JJP News) नेता रणधीर सिंह (Randhir Singh) ने पार्टी छोड़ी और चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया। रणधीर सिंह ने डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया। रणधीर सिंह गुहला चीका से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह (JJP MLA Ishwar Singh) के बेटे हैं।

    जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी दयानन्द उरलाना भाजपा में शामिल

    बताया जा रहा है कि विधायक ईश्वर सिंह भी पार्टी में नाराज चल रहे हैं।  दुष्यंत के लिए परेशानी रुकने का नाम नहीं ले रही है।  इससे पहले मंगलवार को चौटाला को एक और झटका दयानंद के रूप में लगा। जो इसराना से जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी दयानन्द उरलाना थे। उन्होंने ने बी पार्टी छोड़ दी। वह कल ही हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी के नेतृत्व में भाजपा (Haryana BJP) में शामिल (Dayanand Urlana joins BJP) हुए। 

    यह भी पढ़ें: Haryana News: खरगे नहीं, बल्कि राहुल गांधी लेंगे कांग्रेस के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला! इन दो सीटों पर फंसा पेंच

    यह भी पढ़ें: Haryana News: गरीब महिलाओं को एक लाख देने के कांग्रेस के वादे का पूर्व सीएम मनोहर लाल ने किया पोस्टमार्टम, फिर कही ये बात