Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:11 PM (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर 11 सालों में हरियाणा को कोई बड़ी परियोजना न देने का आरोप लगाया। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में भाजपा की विफलताओं को गिनाया। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में कई विकास कार्य किए थे जबकि भाजपा सरकार ने उन्हें आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार और कुशासन का भी आरोप लगाया।
राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 11 साल से सत्ता चला रही बीजेपी पूरी तरह से विफल साबित हुई है। 11 साल में न तो केंद्र ने हरियाणा को कोई बड़ी परियोजना दी और न ही राज्य सरकार केंद्र से कोई बड़ी परियोजना ला पाई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हरियाणा में डबल इंजन पूरी तरह फेल साबित हुआ। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए हुड्डा ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ बीजेपी व कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड की तुलना की। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कृषि, बिजली, दलित, पिछड़े व महिलाओं समेत हर वर्ग के कामों का ब्योरा साझा किया।
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करते हुए कांग्रेस सरकार ने एक नया स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, छह नए मेडिकल कालेज (करनाल, मेवात, खानपुर, महेंद्रगढ़, भिवानी, फरीदाबाद), एम्स-2 व नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट बाढ़सा बनवाए थे। साथ ही एम्स-2 में 10 राष्ट्रीय सुपर स्पेशियलिटी संस्थान मंजूर करवाए थे।
इसके साथ-साथ प्रदेश में 641 नए ग्रामीण अस्पताल सीपीसी-पीएचसी बनवाए थे। प्रदेश में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एमबीबीएस की फीस को महज 40 हजार रुपये रखा था। लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया। हुड्डा ने आरोप लगाया कि 11 साल में इस सरकार ने प्रदेश में एक भी मेडिकल कालेज व विश्वविद्यालय नहीं बनवाया। न ही एम्स मनेठी का काम आगे बढ़ाया।
बीजेपी सरकार ने हरियाणा में एक भी केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोई बड़ा सरकारी विश्वविद्यालय, पालीटेक्निक, आइटीआइ, इंजीनियरिंग कालेज नहीं खोला गया। भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय को दूसरे राज्य में स्थानांतरित करवा दिया। पिछले 11 सालों में प्रदेश में एक भी राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान नहीं खुला।
बीजेपी सरकार के दौरान 30 से ज्यादा पेपर लीक हुए। बीजेपी ने पक्के रोजगार खत्म कर कौशल निगम की ठेकेदारी प्रथा शुरू की। कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश में छह नई आइएमटी बनीं। बीजेपी एक भी आइएमटी नहीं बनवा पाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने पांच पावर प्लांट लगवाए और एक मंजूरशुदा परमाणु संयंत्र स्थापित किया।
भाजपा ने 11 साल में मेट्रो का एक भी खंभा नहीं लगाया। भाजपा ने सफाईकर्मियों को पक्का करने की नीति को खत्म किया। भाजपा के राज में सबसे बड़ा किसान आंदोलन हुआ। बीजेपी ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले में हरियाणा को देश का नंबर एक राज्य बना दिया। भाजपा एक भी खेल स्टेडियम नहीं बनवा पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।