Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराध कर पंचकूला में घुसने की सोचना भी मत, 28 नाके लगे हैं, हर सीमा पर चेकिंग सख्त

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:38 PM (IST)

    पंचकूला पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष जांच अभियान शुरू किया है। शहर की सीमाओं पर 28 नाके लगाए गए हैं जहाँ वाहनों के नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं। संदिग्ध चालकों की जांच हो रही है और पुलिस कमिश्नर ने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है। क्राइम कंट्रोल के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।

    Hero Image
    इन नाकों पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। वाहन नंबर और चालक का मोबाइल नंबर दर्ज कर रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। कोई अपराध कर पंचकूला में घुसने की सोचना भी मत। शहर की सीमाओं पर 28 स्थायी नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। शहर में प्रवेश करने वाले लोगों के वाहन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर रहे हैं। कोई वाहन चालक संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी जांच भी की जा रही है। उसका पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि यह पुलिस नाके दिन-रात लगेंगे। प्रत्येक थाना प्रभारी और संबंधित एसीपी इन नाकों पर तैनात पुलिस टीमों का औचक निरीक्षण कर उनको नियमित रूप से ब्रीफ करेंगे और मौके का जायजा लेंगे, जिससे व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

    वारदात के हिसाब से तैनात होंगी ईआरवी और पीसीआर

    क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के आदेशानुसार शहर में हाल ही में हुई आपराधिक वारदात का एक खाका तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर पीसीआर, ईआरवी और राइडर की गश्त बढ़ाई जाएगी। इसके लिए रिकार्ड तैयार किया जा रहा है और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

    बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित 

    पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि पिछले कुछ समय से पंचकूला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की रफ्तार और तेज कर दी है। अपराधियों की धरपकड़ में क्राइम ब्रांच, थाना-चौकी पुलिस और नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। चोरी, स्नैचिंग, अवैध हथियारों और नशा तस्करी जैसे मामलों में लगातार सफलतापूर्वक कार्रवाई की गई है।

    पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है जिन्होंने इन अभियानों में विशेष योगदान दिया है। जल्द ही उन्हें सम्मानित किया जाएगा, ताकि उनका मनोबल और बढ़े और वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सुरक्षा में कार्य करते रहें।

    comedy show banner
    comedy show banner