न्याय मिलने तक पहलवान Sakshi Malik का साथ नहीं छोड़ेंगे दीपेंद्र हुड्डा, कहा- केंद्र सरकार ने की वादाखिलाफी
साक्षी मलिक आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और नेता दीपेंद्र हुड्डा से मिलीं। इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता बहन साक्षी मलिक के साथ घोर अन्याय हुआ है। हुड्डा ने कहा कि बहन साक्षी मलिक ने केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से परेशान होकर कुश्ती खेल से संन्यास ले लिया।

जागरण डिजिटल डेस्क, पंचकूला। साक्षी मलिक ने बीते रोज पहलवानी के संन्यास ले लिया है। इसके बाद आज वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और नेता दीपेंद्र हुड्डा से मिलीं। इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता बहन साक्षी मलिक के साथ घोर अन्याय हुआ है।
भारत की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान बहन @SakshiMalik ने अपने साथ हुए घोर अन्याय व केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से परेशान होकर कुश्ती खेल से सन्यास ले लिया। ये देश की महिलाओं के सम्मान और खेल जगत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
आज सुबह साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत… pic.twitter.com/qSFgZvy6OZ
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 22, 2023
हुड्डा बोले- केंद्र ने की वादाखिलाफी
हुड्डा ने कहा कि बहन साक्षी मलिक ने केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से परेशान होकर कुश्ती खेल से संन्यास ले लिया। उन्होंने कहा कि ये देश की महिलाओं के सम्मान और खेल जगत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। हुड्डा ने बताया कि आज सुबह साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान मिले। वे अपने साथ हुई वादाखिलाफी से बेहद आहत थे।
कुश्ती से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करें साक्षी - हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि हमने उनसे आग्रह किया कि देशहित में कुश्ती से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और उन्हें विश्वास दिलाया कि न्याय मिलने तक उनका साथ नहीं छोड़ेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।