Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा ने छेड़ी नई राजनैतिक बहस, बीसी-ए के लिए लोकसभा और विधानसभा सीटें आरक्षित करने की उठाई मांग

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 05:31 PM (IST)

    कांग्रेस से रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा और विधानसभा सीटों में एससी-एसटी की तरह अति पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) के तहत सीटें आरक्षित करने की मांग उठाई है। उन्होंने नई राजनीतिक बहस छेड़ते हुए कहा कि नए परिसीमन के बाद की व्यवस्था की जाए और सरकार जातिगत जनगणना शुरू करवाए। भविष्य में नया परिसीमन होने वाला है जिसमें इस विषय पर काम किया जाना चाहिए।

    Hero Image
    रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा में छेड़ी नई राजनैतिक बहस (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) की तरह लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में अति पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) के लिए सीटें आरक्षित करने की मांग कर नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपेंद्र ने इसके लिए लोकसभा के नियम 377 के तहत स्पीकर से इस विषय पर चर्चा करने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद उन्होंने बीसी-ए वर्ग के लिए लोकसभा व विधानसभा सीटें आरक्षित करने का मुद्दा सदन में उठाया। कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में बीसी-ए वर्ग के लिए लोकसभा व विधानसभा सीटें आरक्षित करने के पीछे दलील भी दी तथा इसे इंटरनेट मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद जबरदस्त बहस चल पड़ी।

    बीसी-ए वर्ग के लोगों को मिले लोकसभा और विधानसभा में जाने का अवसर

    सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा सीटों पर बीसी-ए वर्ग को तभी आरक्षण मिल सकता है, जब जातिगत जनगणना हो, ताकि एससी-एसटी की तरह जातिगत आंकड़ों के आधार पर बीसी-ए वर्ग को भी अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि चुनकर लोकसभा तथा विधानसभा में भेजने का अवसर मिल सके।

    बीसी-ए वर्ग का समाज के विकास में बड़ा योगदान- दीपेंद्र हुड्डा

    उन्होंने कहा कि भविष्य में नया परिसीमन होने वाला है, जिसमें इस विषय पर काम किया जाना चाहिए। दीपेंद्र ने कहा कि बीसी-ए वर्ग मेहनतकश और हुनरमंद है। समाज के विकास में इनका बहुत बड़ा योगदान है। बीसी-ए वर्ग की संख्या बहुत अधिक मानी जाती है। यह हर गांव में रहते हैं। लेकिन किसी एक निर्वाचन क्षेत्र में इनकी संख्या इतनी नहीं होती कि वे अपने स्वयं के बलबूते पर लोकसभा या विधानसभा में चुनकर जा सकें। इसलिए उन्हें आरक्षण दिया जाना जरूरी है।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: सभी फसलों को MSP पर खरीदने की घोषणा, 133 करोड़ का बकाया कर्ज माफ, CM नायब सैनी ने किसानों के लिए खोला पिटारा

    बीसी-ए के तहत ये समाज होते हैं शामिल

    बीसी-ए के तहत पारंपरिक शिल्पकार, दस्तकार और कलाकार आते हैं। जांगड़ा समाज, प्रजापति कुम्हार समाज, विश्वकर्मा समाज, पांचाल समाज, स्वर्णकार सोनी समाज, सेन समाज, कश्यप समाज, पाल गड़रिया समाज, जोगी समाज, तेली समाज, धोबी समाज, कंबोज समाज, धीमान समाज, छिंपा समाज, बैरागी समाज, रोहिला समाज और मनियार समाज इसी वर्ग में हैं। बीसी-ए को दूसरे कई प्रदेशों में अति पिछड़ा वर्ग के तौर पर जाना जाता है।

    सांसद ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्री से कहा कि जातीय जनगणना कराने के बाद नये परिसीमन में बीसी-ए वर्ग के लिए उनकी संख्या के हिसाब से लोकसभा तथा विधानसभा सीटें आरक्षित करने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

    दीपेंद्र हुड्डा की पोस्ट पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

    दीपेंद्र हुड्डा के एक्स पर पोस्ट के बाद अजय जांगड़ा नाम के शख्स ने कहा कि हरियाणा में क्लास वन और क्लास टू की सरकारी नौकरियों में बीसी-ए व बीसी-बी वर्ग को पूरा 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल रहा। बीसी-ए और बीसी-बी वर्ग के बच्चों को अधिकारी बनने से रोका जा रहा है। केवल सी व डी क्लास में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।

    दूसरे यूजर सुशांत सरदाना ने जवाब दिया कि कर्नाटक में जातिगत जनगणना करवा रखी है। पहले कांग्रेस उसको जारी करवाए। कांग्रेस को हरियाणा में एससी या बीसी-ए वर्ग से मुख्यमंत्री देने की घोषणा करनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए रवाना हुए शारीरिक व कला शिक्षक सहायक, सरकार के खिलाफ नारेबाजी, क्या हैं मांगें