Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना' के लिए ऐप तैयार, 25 सितंबर से आवेदन होंगे शुरू; CM सैनी निगरानी कमेटी के अध्यक्ष

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:49 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। हारट्रोन द्वारा विकसित ऐप 25 सितंबर से उपलब्ध होगा जिस पर पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक निगरानी कमेटी बनाई गई है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

    Hero Image
    दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की निगरानी कमिटी के अध्यक्ष होंगे सीएम सैनी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आरंभ की जाने वाली दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हारट्रोन) ने ऐप तैयार कर लिया है। 25 सितंबर से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाडो लक्ष्मी ऐप खुल जाएगा, जिस पर पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महती योजना के लिए निगरानी कमेटी बनाई गई है, जो हर तीन माह में योजना का अवलोकन करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कमेटी के अध्यक्ष होंगे। समाज कल्याण मंत्री तथा प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी कमेटी के सदस्य होंगे। यह ऐप आवेदन से लेकर लाभ वितरण, शिकायत निवारण और योजना की निगरानी तक का पूरा काम करेगा। आवेदन के दौरान महिला को स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों के आधार विवरण, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन विवरण, वाहन स्वामित्व, बैंक विवरण जैसी जानकारी देनी होगी।

    हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था, जिसे हकीकत में बदला जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना, उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता देना, सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनकी समग्र भलाई तथा सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।