Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Lockdown News: हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन, पर Unlock के साथ, आज से मिलेंगी कई छूट, पढ़ें नई गाइडलाइन

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 08:32 AM (IST)

    Haryana Lockdown News हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। राज्य सरकार ऐसे में लाकडाउन तो 14 जून तक बढ़ा दिया है लेकिन इस बार भी पिछली बार की तरह कई और छूट दी जाएंगी।

    Hero Image
    हरियाणा में लाकडाउन बढ़ा, पर मिलेंगी कई छूट। फाइल फोटो

    जेएनएन, चंडीगढ़। Haryana Lockdown News: हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से राज्य में 14 जून तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार को लाकडाउन बढ़ाने के अच्छे रिजल्ट मिले और कोरोना संक्रमण के मामलों में इससे काफी हद तक कमी आई है। अर्थव्यवस्था और रोजगार को पटरी पर लाने की मंशा से सरकार ने कई अहम ढील के साथ लाकडाउन की अवधि एक सप्ताह तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर मुख्य सचिव विजयवर्धन ने लाकडाउन 14 जून को सुबह पांच बजे तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया गया है। अब दुकानदार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक अपनी दुकानें खोल सकेंगे, लेकिन उन्हें कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करना होगा। सभी दुकानें तारीख के हिसाब से ओड-ईवन आधार पर खुलेंगी। एक दिन ओड तो दूसरे दिन ईवन नंबर की दुकानें खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

    शापिंग माल खुलने का समय बढ़ा

    हरियाणा सरकार ने शापिंग माल खोलने का समय भी बढ़ा दिया है। अब शापिंग माल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट, बार, माल में मौजूद होटल व बार, सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। खाने-पीने की वस्तुओं की होम डिलीवरी का समय रात 10 बजे तक रखा गया है।

    धार्मिक स्थल खुलेंगे

    धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति भी सरकार ने दी है, लेकिन एक बार में 21 से ज्यादा व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल पर जमा नहीं हो सकेंगे। इस बारे में पुजारियों तथा मंदिर के संचालकों को ध्यान रखना होगा।

    कारपोरेट दफ्तरों को खोलने की इजाजत

    हरियाणा सरकार ने कारपोरेट दफ्तर भी कर्मचारियों की 50 फीसद हाजिरी के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। शादी-विवाह और रस्म क्रिया में 21 आदमी से ज्यादा इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।

    बरात ले जाने की अभी इजाजत नहीं

    शादी के दौरान किसी को बरात लाने या ले जाने की इजाजत नहीं होगी। किसी विवाह समारोह में पार्टी के लिए 50 आदमी से ज्यादा इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है। यदि किसी को ज्यादा आदमी इकट्ठा करने की अनुमति चाहिये तो उन्हें डीसी के पास जाना होगा। डीसी चाहेंगे तो सशर्त इजाजत दे सकते हैं। क्लब हाउस, रेस्टोरेंट और गोल्फ क्लब के बार 50 फीसद उपस्थिति के साथ सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खोलने की इजाजत होगी।

    कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें लोगः विज

    हरियाणा के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर की गति धीमी अवश्य हुई है, लेकिन अभी सावधानी और सतर्कता रखना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पूरी सख्ती से पालन करना है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से रोका जा सके। इसके लिए सभी को मास्क का उपयोग, फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोते हुए सेनीटाइजर का प्रयोग करना होगा।

    विज ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिससे प्रदेश के अस्पतालों में आक्सीजन, वेंटीलेटर और बेड की कोई कमी नहीं है। लोगों को धैर्य रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकोल के नियमों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का काम करना है। ऐसे ही, अफवाहों से भी बचना है व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना है।

    कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी

    हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। ऐसे में लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती है। गत दिवस हरियाणा में 723 नए केस मिले, जबकि 1744 लोग ठीक हो गए। इस दौरान 59 लोगों की मौत भी हो गई। सोनीपत और रोहतक दो ऐसे जिले रहे जहां पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई हैतीन जिलों में दस से भी कम नए संक्रमित मिले।

    नूंह में सिर्फ एक, चरखी दादरी में पांच और पलवल में सात मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित हिसार में 75, करनाल में 57, पंचकूला में 66, यमुनानगर में 67 और सिरसा में 55 मरीज मिले। पिछले 24 घंटों में 41 हजार 467 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है और 43 हजार 591 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक करीब 70 लाख लोग टीकाकरण करा चुके हैं। अब प्रत्येक दस लाख लोगों पर तीन लाख 65 हजार 306 लोगों की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner