Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में पांचवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 8 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता; इन दिन से बढ़कर आएगी सैलरी

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 10:41 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन पा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8% की वृद्धि की है, जिससे यह 474% हो गया है। यह लाभ 1 जुलाई से लागू होगा और कर्मचारियों को एरियर भी मिलेगा। हालांकि, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ नहीं मिलेगा।

    Hero Image

    पांचवें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आठ प्रतिशत बढ़ा। सांकेतिक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 466 प्रतिशत से बढ़ाकर 474 प्रतिशत कर दिया गया है। बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ पहली जुलाई से मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सभी कर्मचारियों को अगले महीने दिसंबर में मिलने वाला नवंबर का वेतन बढ़े डीए के साथ मिलेगा। इसके साथ ही जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का कुल चार महीने का एरियर दिया जाएगा।

    दो दिन पहले ही छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 252 प्रतिशत से बढ़ाकर 257 प्रतिशत किया गया है। इससे पहले 24 अक्टूबर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया था।

    छठे वेतन आयोग की तर्ज पर पांचवें वेतन आयोग का लाभ ले रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी बढे़ महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल पाएगा। वित्त विभाग ने पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि, इन पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी के लिए अलग से आदेश जारी हो सकता है।