Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में शिक्षक पर जानलेवा हमला, युवकों ने गाड़ी रुकवाकर तलवारें और डंडे बरसाए

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    पंचकूला के सरकारी कॉलेज में बीपीएड के प्राध्यापक प्रवीण ढांडा पर कॉलेज के बाहर हमला हुआ जिससे कॉलेज में दहशत फैल गई। ढकोली से कॉलेज आते समय आधा दर्जन युवकों ने तलवारों और डंडों से हमला किया। उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलेज स्टाफ ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    घर से निकलते ही पंचकूला बॉर्डर के पास आधा दर्जन युवकों ने घेरकर पीटा।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला सेक्टर-1 स्थित सरकारी कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक प्रवीण ढांडा पर सोमवार सुबह कॉलेज से बाहर हमला हुआ। इस वारदात से पूरे कॉलेज स्टाफ और छात्रों में दहशत फैल गई। प्रवीण ढांडा ढकोली स्थित अपने घर से कॉलेज के लिए निकले थे। पंचकूला बॉर्डर के पास आधा दर्जन युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर तलवार और डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रवीण ढांडा को तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हमला कॉलेज परिसर से बाहर हुआ, लेकिन घटना ने कॉलेज स्टाफ और छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले साल इसी कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर भी हमला हुआ था, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।

    घटना के बाद कॉलेज स्टाफ ने एकजुट होकर पंचकूला डीसीपी से मुलाकात की और स्टाफ तथा छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

    हम पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे : प्राचार्य

    काॅलेज के प्राचार्य ने कहा कि हमले की घटना कॉलेज से बाहर हुई है, लेकिन यह बेहद चिंताजनक है। हम पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे हैं। छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। वहीं, डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कॉलेज और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।

    कॉलेज के आसपास सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाने की मांग उठी

    छात्र प्रतिनिधियों का कहना है कि लगातार दो साल में शिक्षकों पर हमले होना बेहद डराने वाला है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि कॉलेज के आसपास सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं और सीसीटीवी कवरेज बढ़ाई जाए। इस हमले ने शिक्षकों और छात्रों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।