Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: 25 सितंबर से शुरू होगी प्रदेश में धान खरीद, DCM चौटाला बोले- 48 घंटों के भीतर करें किसानों की पेमेंट

    हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana DCM Dushyant chautala) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल से प्रदेश में धान खरीद की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की धान बिक्री के 48 घंटे बाद तक उनका पेमेंट हो जाना चाहिए। ऐसा पहली बार हुआ है कि साढ़े 88 लाख एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग भी परिवर्तन चाहते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    25 सितंबर से शुरू होगी प्रदेश में धान खरीद (फाइल फोटो)।

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी किसान भाइयों को बताना चाहूंगा कि केंद्र सरकार से जो पत्राचार किया था उसका देर रात जवाब आया है और कल से पैडी की प्रोक्योरमेंट हम प्रदेश में शुरू करने का काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ढाई लाख मीट्रिक टन बाजरा की प्रिक्योरमेंट की अनुमति दी है और हैफेड के माध्यम से प्रदेश की 92 मंडियों में सरकार प्रोक्योर करने का काम करेगी। इसके साथ ही पैडी के 211 परचेज सेंटर बनाए है। पिछले साल साढ़े 58 लाख मीट्रिक टन पैडी का प्रोक्योरमेंट हुआ था, इस साल 60 लाख मीट्रिक टन का आंकलन है।

    किसानों को 48 घंटे में किया जाए पेमेंट: डिप्टी सीएम चौटाला

    डिप्टी कमिश्नर को भी नई पॉलिसी को भेज दिए गया है जिससे एंपेनलमेंट का काम भी साथ के साथ हो, जिससे मंडी साथ में खाली हो और पेमेंट भी किसानों को 48 घंटे के अंदर हो। जो एक्ससेसिव बाजरा ढाई लाख के अतिरिक्त आयेगा उसको भावांतर योजना के माध्यम से कवर करेंगे। पहली बार हुआ है कि साढ़े 88 लाख एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन किसानों द्वारा हुआ है।

    दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हर एकड़ का एग्रीकल्चर विभाग ने डाटा रजिस्ट्रेशन का काम किया है कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं है। हमने हर मंडी में व्यवस्था के लिए हर विभाग के बूथ भी लगाए हैं जिससे किसानों को कोई दिक्कत न आए। इसके साथ ही कल जननायक स्वर्गीय देवीलाल जी का जन्मदिन जेजेपी सीकर में मनाने का काम कर रही है सभी उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण करने के लिए पहुंचे। सीकर से वो सांसद बने इसलिए ऐसी मांग थी कि उनका जन्मदिन वहां मनाया जाए और हजारों की तादाद में हरियाणा और लाखों की तादाद में राजस्थान से लोग पहुंचेंगे।

    राजस्थान में भी लोग परिवर्तन चाहते हैं: डिप्टी सीएम दुष्यंत

    उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा विधानसभा ताले को जेजेपी की चाबी ने खोलने का काम किया आज राजस्थान में भी लोग परिवर्तन चाहते हैं। गुलाबी गैंग ने हरियाणा को भी नुकसान पहुंचाया था और अब राजस्थान को भी बर्बाद कर रहा है और वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। वहां नशा लगातार बढ़ रहा है, पेपर लीक हो रहे हैं, एक ब्लॉक के 200 और एक परिवार के तीन सब इंस्पेक्टर बने, महिला अपराध बढ़ रहा है, माइनिंग माफिया सक्रिय हैं। कोई भी संगठन का विस्तार उसको बढ़ाने से होता है।

    ये भी पढ़ें: Rohtak News: भैंस के चक्कर में युवक को लगी 97 हजार रुपये की चपत, सोशल मीडिया पर कुछ यूं हुआ ठगी का शिकार

    राजस्थान अछूता नहीं है अजय चौटाला जी भी वहां से विधायक रहे, हमारा टारगेट 25 से 30 सीटों का है, अनुभवी लोग हमारे साथ जुड़े हैं एलायंस पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जब बात होगी तब होगी लेकिन आज हम अपना संगठन बढ़ाना है। अक्टूबर मिड में चुनाव डिक्लेयर हो सकता है और दिसंबर में पोलिंग हो सकती है। मेनिफेस्टो बनाना लोकल टीम का काम है वो समय रहते इसे पूरा करेंगे।

    आईएनएलडी के इंडिया गठबंधन में जुड़ने पर कहा कि ये उनकी पार्टी का निर्णय है लेकिन देवीलाल जी ऐसी इंस्टीट्यूशन थे जिनकी नीतियां आज भी महत्वपूर्ण साबित होती हैं।

    कांग्रेस नेताओं की सोच निंदनीय: उदयभान पर बोले चौटाला

    उदयभान के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की सोच इससे सामने आती है ये निंदनीय है। फ्लड की रिपोर्ट सबमिट जो गई है जो क्रॉप लॉस हुआ और रिग्रोथ हुई उसे 7 हजार और जहां पूरा नुकसान हुआ वहां 15 हजार से कंपनसेट करेंगे। लगभग 250 करोड़ का नुकसान प्रदेशभर में हुआ है, फ्लड के दौरान जो हम जल्द ही खातों में डालने का काम करेंगे।

    ये भी पढ़ें: Panipat News: डेरे में 3 महिलाओं से दुष्कर्म केस में आरोपियों के स्केच तैयार, CCTV में आई धुंधली तस्वीर