Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप तीन स्थानों पर बेटियां, सार्थक स्कूल की गीतिका पंचकूला की टॉपर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 May 2019 06:30 AM (IST)

    10वीं कक्षा का परिणाम इस बार अच्छा नहीं रहा।

    टॉप तीन स्थानों पर बेटियां, सार्थक स्कूल की गीतिका पंचकूला की टॉपर

    राजेश मलकानियां, पंचकूला : जिले में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम इस बार अच्छा नहीं रहा। मात्र 53.23 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए हैं। हालांकि इस बार पंचकूला जिले का बोर्ड का परीक्षा परिणाम पिछले बार की तुलना में 1.67 प्रतिशत बढ़ा है। टॉप तीन स्थानों पर लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जिले की चार बेटियां टॉप तीन में रही हैं। दो बेटियों ने संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बाजी मारी है। पंचकूला के दो सरकारी मॉडल स्कूल अपनी परफार्मेस देने में सफल रहे हैं। सार्थक गवर्नमेंट मॉडल इंटीग्रेटेड सीसे स्कूल सेक्टर-12ए पंचकूला की छात्रा गीतिका माथुर 500 में 488 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान पर रही, जबकि गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीसे स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला की छात्रा प्रीति कुमारी 483 अंक लेकर दूसरे एवं नोबल हाई स्कूल पिजौर की दीपांशु एवं गवर्नमेंट मॉडल इंटीग्रेटेड सीसे स्कूल की गुंजन ने 481 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। 4879 बच्चों ने परीक्षा दी थी, 2597 पास

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले से इस बार 4879 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2597 बच्चे पास रहे और 177 बच्चों की कंपार्टमेंट रही, वहीं, 2105 बच्चे परीक्षा में असफल रहे। पंचकूला जिले का परीक्षा परिणाम 53.23 प्रतिशत रहा, जबकि बोर्ड का इस बार परीक्षा परिणाम 57.99 प्रतिशत रहा है, बोर्ड की तुलना में पंचकूला का परीक्षा परिणाम 4.76 प्रतिशत कम रहा। जबकि पिछले साल से यह परीक्षा परिणाम 6.43 प्रतिशत कम रहा था। गत वर्षो में यह 50 प्रतिशत से भी कम रहा था, जोकि अब कुछ सुधरा है। पिछले साल पंचकूला जिले का 44.57 प्रतिशत परिणाम था। वहीं, 2016-17 में 45.81 प्रतिशत रहा था। महक रही जिले में चौथे स्थान पर

    न्यू स्टैंडर्ड बरवाला स्कूल की महक देवी ने 95.6 अंक से जिले में चौथा स्थान पाया है। इसी स्कूल की संजना शर्मा ने 95.4 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया। इसी स्कूल की प्राची गुरदयाल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 6वां स्थान हासिल किया है। वहीं, 7वें स्थान पर पंचकूला 12ए के सार्थक स्कूल की गरिमा 94.4 अंक, 8वें स्थान पर पंचकूला सेक्टर-19 से हेंमत रावत 94 प्रतिशत अंक, 9वें स्थान पर नोबल हाई स्कूल से वैशाली 93.8 अंक, 10वें स्थान पर पंचकूला-12ए के सार्थक स्कूल से तमन्ना 93.6 अंक व न्यू स्टैंडर्ड स्कूल से साक्षी 93.6 अंक हासिल किए हैं। डीईओ ने टॉपर्स को दी बधाई

    परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। सेक्टर-7 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में टॉप स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ पहुंचकर खुशी का इजहार किया। डीईओ एचएस सैनी ने शिक्षकों एवं बच्चों को बधाई दी और मिठाई खिलाई।