Haryana News: दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया धोखा देने का आरोप, कहा- खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ
हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव (Haryana Assembly Election) होना है। चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा की नेत्री बबीता फोगाट ने भूपेंद्र हुड्डा पर नौकरी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। बबीता ने दीपेंद्र हुड्डा पर भी बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पहलवान और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर धोखा देने का आरोप लगाया। बबीता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आपने फोगाट बहनों के साथ नौकरी देने में न्याय नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि मैं डीएसपी की जॉब डिजर्व करती थी पर आपके पिताजी और आपकी कांग्रेस सरकार ने मुझे सब इंस्पेक्टर की नौकरी दी , मेरी बहन गीता फौगाट को न्यायिक व्यवस्था का सहारा लेना पड़ा तब उसे DSP की नौकरी मिली।
'सदन को गुमराह करना बंद कीजिए'
बबीता फोगाट ने दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि दीपेन्द्र भाई आप झूठे तथ्य रखकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं उन अन्य महान विभूतियों को अपमानित करने का काम किया है जिन्होंने सदन व संविधान की गरिमा की खातिर अपना जीवन समर्पित किया। इसलिए लोकतंत्र के मंदिर सदन को गुमराह करना बंद कीजिए।
दीपेन्द्र भाई आप झूठे तथ्य रखकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं उन अन्य महान विभूतियों को अपमानित करने का काम किया है जिन्होंने सदन व संविधान की गरिमा की खातिर अपना जीवन समर्पित किया। इसलिए लोकतंत्र के मंदिर सदन को गुमराह करना बंद कीजिए।आपने फौगाट बहनों के साथ नौकरी देने में न्याय… https://t.co/CS0UquX8py
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) July 23, 2024
नजदीकी लोगों को नौकरी देने का लगाया आरोप
बबीता फोगाट ने लिखा कि आपने सिर्फ उन्हें नौकरी दी जो लोग आपके नजदीकी थे या जिनके साथ आपका उठना बैठना था। अन्य खिलाड़ियों के साथ हमेशा अन्याय हुआ। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से खेल और खिलाड़ियों को वास्तविक में सम्मान मिलना शुरू हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।