Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchkula news : साइबर ठगों के निशाने पर बुजुर्ग, अश्लील वीडियो का डर या पैसे दोगुने करने का लालच देकर ठग रहे

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:28 AM (IST)

    पंचकूला में एक बुजुर्ग राममूर्ति शर्मा साइबर ठगी का शिकार हुए। ठगों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 1.10 लाख रुपये ऐंठ लिए। एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई जिसमें एक नग्न युवती दिखाई दी। बाद में एक पुलिस अधिकारी बनकर व्यक्ति ने गिरफ्तारी का डर दिखाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग से 1.10 लाख रुपये ठगे।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। साइबर ठगों ने बुजुर्गों पर निशाने पर लिया हुआ है। किसी को अश्लील वीडियो वायरल करने तो किसी को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर ठगा जा रहा है। अब बरवाला क्षेत्र के अंतर्गत रीहोड़ गांव निवासी 65 वर्षीय राममूर्ति शर्मा साइबर ठगी का शिकार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 1.10 लाख रुपये ऐंठ लिए। शर्मिंदगी और डर के चलते उन्होंने पैसे तो दे दिए, लेकिन जब लगातार और पैसों की मांग की गई, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

    मामले की शिकायत सेक्टर-20 स्थित साइबर थाना पुलिस को दी गई, जहां अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित राममूर्ति शर्मा ने पुलिस को बताया कि 18 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो काल आई।

    काल उठाते ही स्क्रीन पर एक नग्न युवती नजर आई, जिसे देख उन्होंने तुरंत काल काट दी। इसके कुछ ही क्षणों बाद उक्त युवती ने उन्हें मैसेज कर धमकी दी कि वह उनकी "वीडियो रिकार्डिंग" को यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर देगी।

    पुलिस कर्मी बनकर किया वीडियो काल

    पीड़ित के अनुसार, 21 जुलाई की सुबह उन्हें एक और वीडियो काल आया। इस बार काल पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में नजर आया। उसने खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि वह युवती एक ठग है, लेकिन आपकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली जा चुकी है। उसने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस की टीम आपको गिरफ्तार करने आ रही है।

    डर और शर्म में भेज दिए 1.10 लाख रुपये

    कथित पुलिस अधिकारी ने बुजुर्ग को डराते हुए कहा कि यदि वह इस मामले को रफा-दफा करवाना चाहते हैं तो उन्हें कुछ पैसे देने होंगे, जिससे वीडियो डिलीट करवाई जा सके। डर और शर्मिंदगी के चलते राममूर्ति शर्मा ने उसी दिन बैंक आफ बड़ौदा के अपने खाते से बंधन बैंक के एक खाते में 1.10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

    शिकायत के बाद मामला दर्ज

    जब ठगों ने और अधिक पैसों की मांग शुरू की तो राममूर्ति को शक हुआ और उन्होंने 22 जुलाई को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में साइबर थाने, में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    हाल ही में दो बुजुर्ग सैन्यकर्मियों को बना चुके निशाना

    साइबर ठगों ने 80 वर्षीय सेवानिवृत्त सेना कर्नल से 2.34 करोड़ रुपये ठग लिए थे। कर्नल से व्हाट्सएप पर संपर्क किया गया था और उन्हें उच्च रिटर्न का वादा किया गया था। दूसरे मामले में 60 वर्षीय सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना के हवलदार से ₹31.05 लाख की ठगी हुई थी। हलवदार को एक व्यक्ति ने शेयर बाजार शिक्षक के रूप में एक व्हाट्सएप ग्रुप में फंसाया और उसे तुरंत लाभ का वादा किया।