Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बिक रहे कफ सिरप की हो रही जांच, गड़बड़ी पर तुरंत बैन होगी दवा और कंपनी, स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्पष्ट

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 02:33 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा में बिक रहे कफ सिरप पूरी तरह सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य विभाग इनकी गहन जांच करवा रहा है और अभी तक किसी भी सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट नहीं मिली है। मध्य प्रदेश में हुई मौतों के बाद हरियाणा सरकार सतर्क है और जांच के आदेश जारी किए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    Hero Image
    पंचकूला में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची थी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा में बिक रहे कफ सिरप पूरी तरह सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य विभाग उनकी गहन जांच करवा रहा है।  अभी तक किसी भी कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट नहीं पाई गई है। मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जैसे ही जांच में कोई खामी सामने आएगी, संबंधित कंपनी और दवा पर तुरंत बैन लगाया जाएगा। आरती सिंह राव सोमवार को पंचकूला में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में कोल्डरिफ कफ सिरप के उपयोग से 17 बच्चों की मौत के बाद पंजाब सरकार ने इस दवा की बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी है। इसके बाद हरियाणा सरकार ने भी सतर्कता बरतते हुए राज्य में बिक रहे कफ सिरप की जांच के आदेश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सजग है।