नायब सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को दी खुशखबरी, श्रम कल्याण बोर्ड की योजनाओं का मिलेगा लाभ; जानिए कैसे मिलेगी मदद
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएनएल) के अंतर्गत लगे कर्मचारियों को अब श्रम कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ मिलेगा। लगभग सवा लाख कर्मचारी बोर्ड में पंजीकरण कराकर शिक्षा स्वरोजगार और स्वास्थ्य जैसी 21 तरह की योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर श्रम विभाग ने यह निर्णय लिया है। नायब सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों, स्वायत्त संस्थाओं और सरकारी कंपनियों में लगे कच्चे कर्मचारियों को भी अब श्रम कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ मिलेगा।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएनएल) के तहत लगे करीब सवा लाख कर्मचारी बोर्ड में पंजीकरण कराने के बाद 21 तरह के लाभ ले सकते हैं। पंजीकृत कर्मचारियों को बच्चों की पढ़ाई से लेकर आश्रितों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी पात्र होंगे।
हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड प्रदेश में कार्यरत औद्योगिक श्रमिकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर श्रम विभाग ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को भी योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है। पंजीकरण के लिए नियोक्ता की अनुमति के बाद https://hrylabour.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
- मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना -पांच लाख रुपये
- बच्चों के लिए स्कूल की वर्दी, किताबें व कापियां खरीदने के लिए - तीन से चार हजार रुपये
- बच्चों में खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए - दो हजार से 31 हजार रुपये
- बच्चों में सांस्कृतिक प्रतिभा विकसित करने के लिए - दो हजार से 31 हजार रुपये
- परिवार की महिलाओं के लिए सिलाई मशीन -4500 रुपये
- एलटीसी -1500
- दिव्यांग होने पर -एक से तीन लाख रुपये
- डेंटल केयर-डेंचर लगवाने हेतु -चार हजार से 10 हजार रुपये
- व्यावसायिक कोर्स हेतु कोचिंग -20 हजार से एक लाख रुपये
- छात्रवृत्ति -10 हजार से 21 हजार रुपये
- बहन-बेटी की शादी में कन्यादान - 51 हजार रुपये-
- शगुन -21 हजार
- प्रसूति - 12 हजार रुपये लड़का होने पर तथा 15 हजार रुपये लड़की होने पर
- साइकिल के लिए-पांच हजार रुपये
- चश्मा - 1500 रुपये
- तिपहिया साइकिल -सात हजार रुपये तक
- शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए वित्तीय सहायता -20 से 30 हजार रुपये प्रतिवर्ष
- श्रवण मशीन लगवाने के लिए -10 हजार रुपये
- कृत्रिम अंग लगाने हेतु - साकेत अस्पताल पंचकूला द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार भुगतान
- विधवाओं व आश्रितों को आर्थिक मदद -तीन लाख रुपये
- दाह-संस्कार -15 हजार रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।