Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्कूलों की तरह विश्वविद्यालयों को भी बंद करने की साजिश', कोर्स बंद और शुल्क में बढ़ोतरी पर भूपेंद्र हुड्डा ने उठाए सवाल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:37 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर विश्वविद्यालयों में कोर्स बंद करने और फीस बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जींद विश्वविद्यालय में रोजगारपरक कोर्स बंद किए जा रहे हैं जिससे छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। हुड्डा ने यह भी कहा कि सरकार गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करना चाहती है।

    Hero Image
    शिक्षा व्यवस्था पर भूपेंद्र हुड्डा ने उठाए सवाल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विभिन्न विश्वविद्यालयों में कई कोर्स बंद करने और शुल्क में बढ़ोतरी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों की तरह विश्वविद्यालयों को भी बंद करना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुड्डा ने कहा कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी का हवाला देकर 20 से ज्यादा रोजगारपरक कोर्स बंद किए जा रहे हैं। इससे यहां के विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र, दिल्ली या दूसरे स्थानों पर जाकर दाखिला लेना पड़ेगा। इससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।

    कांग्रेस सरकार ने जींद में उच्च स्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह यूनिवर्सिटी बनाई थी। उद्देश्य था कि स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा के लिए किसी भी जिले के विद्यार्थियों को अन्य जिलों या राज्यों में ना जाना पड़े। भाजपा नहीं चाहती कि गरीब, एससी, ओबीसी व किसानों के बच्चों को सस्ती व उच्च स्तरीय शिक्षा मिले।

    उन्होंने कहा कि जींद यूनिवर्सिटी से संचार कौशल में तीन महीने का प्रमाणपत्र कार्यक्रम, कृषक उद्यम में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा, बीकॉम, फिल्म और टेलीविजन के लिए वीडियोग्राफी में उन्नत प्रमाण पत्र कार्यक्रम, पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक, बीए (मनोविज्ञान), मार्गदर्शन और परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, बीए (इतिहास), बीए (अर्थशास्त्र), बीए (अंग्रेजी), डिजिटल फोरेंसिक में डिप्लोमा, डेटा विज्ञान में पीजी डिप्लोमा, बीएससी (भूगोल), भूसूचना विज्ञान में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, बीएससी (गणित), बीएससी (भौतिकी), बीएससी (रसायन विज्ञान), बीए (संगीत) गायन, बीए (संगीत) वाद्य, रचनात्मक लेखन में एमए के बाद डिप्लोमा, विज्ञापन व्यवसाय में एमए. के बाद डिप्लोमा और ललित कला स्नातक (बीएफए) जैसे महत्वपूर्ण कोर्सेज को बंद कर दिया।

    उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में भारी फीस बढ़ोतरी की थी। सरकार ने इस साल से एलएलबी समेत कई कोर्स की फीस डेढ़ गुना तक बढ़ा दी है। बीए-एलएलबी की पिछले साल तक फीस 49 हजार 800 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर सीधे 75 हजार रुपये कर दिया गया।

    इसी तरह बीए फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, बीटेक की फीस बढ़ाई गई है। इससे गरीब युवाओं का यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना मुश्किल व महंगा हो जाएगा।