Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, विधायकों ने समर्थकों को किया सावधान

    By Jagran NewsEdited By: Kamlesh Bhatt
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 04:48 PM (IST)

    कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउट हैक कर दिया गया है। शिकायत दर्ज कर विधायक ने समर्थकों को सावधान रहने को कहा है। कहा कि अगर मेरे अकाउंट से कोई मैसेज या पोस्ट आता है तो उसे मेरी ओर से न माना जाए।

    Hero Image
    कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हैकर्स ने अब माननीयों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट मंगलवार सुबह हैक कर लिया गया। इतना ही नहीं, हैकर ने विधायक के फेसबुक पेज पोस्ट डालते हुए कमेंट बाक्स में किरण चौधरी की इंटरनेट मीडिया टीम के एक कर्मचारी को भी टैग किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने मामले की शिकायत दिल्ली साइबर सेल और फेसबुक को दी है। साथ ही ट्वीट कर अपने समर्थकों को भी सावधान किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह हैक हो चुके है। मैंने साइबर सेल और फेसबुक में शिकायत दर्ज करवा दी है। यदि मेरे अकाउंट से कोई मैसेज या पोस्ट आता है तो उसे मेरी ओर से न माना जाए। अकाउंट सुरक्षित होने की सूचना मैं पोस्ट के माध्यम से आपको दूंगी।

    बताया जाता है कि विधायक की ओर से मंगलवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर गुरु नानक देव की जयंती पर पोस्ट डाली गई थी। इसके बाद जब टीम ने दोबारा से पेज ओपन किया तो पेज हैक मिला। पेज ओपन नहीं हो रहा था। इंटरनेट मीडिया अकाउंट के सभी एडमिन को हटा दिया गया है। अब किरण की टीम इंटरनेट मीडिया अकाउंट को रिकवर करने में जुटी है।

    किरण चौधरी की अमित शाह से मुलाकात की अफवाह

    वहीं, आदमपुर उपचुनाव के नतीजों के बीच रविवार को पूरे दिन कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की अफवाह उड़ती रही। जैसे-जैसे कांग्रेस के हारने की खबर आदमपुर से आती रही, वैसे-वैसे किरण चौधरी के भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की खबर फैलती रही। कांग्रेस की हार के बाद तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने अमित शाह से अपनी कथित मुलाकात पर सफाई दी।

    किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में मेरे बहुत से शुभचिंतक हैं, जो नहीं चाहते कि मैं राजनीतिक या सामाजिक रूप से जनता की सेवा कर सकूं। ऐसे लोग मेरे बारे में पहले भी अफवाहें उड़वाते रहे हैं और अब भी उड़वा रहे हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते कि इससे मेरा कोई नुकसान नहीं होने वाला है, बल्कि वह खुद का और कांग्रेस का जबरदस्त तरीके से नुकसान कर रहे हैं।

    किरण चौधरी ने कहा कि आदमपुर के चुनाव नतीजे सबके सामने हैं। प्रदेश की जनता का ध्यान इन नतीजों से भटकाने के लिए मेरे शुभचिंतकों ने मेरे खिलाफ एक बार फिर अमित शाह से मिलने की अफवाह फैलाकर साजिश रची है। प्रदेश के तमाम कांग्रेसी, मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता और कांग्रेस हाईकमान ऐसे लोगों को सही प्रकार से जानता है।

    दूसरी तरफ, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं किरण चौधरी समर्थक पंकज पुनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि आदमपुर का चुनाव भाजपा व कुछ कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत का नतीजा है। कांग्रेस में रहकर भाजपा के लिए एजेंटगिरी करने वाले कांग्रेस नेताओं को लोग भली भांति जानने लगे हैं। भाजपा के इशारे पर यह लोग कांग्रेस को बर्बाद करना चाहते हैं। पंकज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस के दो नेताओं को सिर्फ किरण चौधरी ही दिखाई दे रही है क्योंकि हाईकमान के आगे किरण चौधरी की क्या अहमियत है, इन लोगों को अच्छे से पता है। इसीलिए जानबूझकर बार-बार का प्रोपगेंडा फैलाते हैं।