Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस जिलाध्यक्षों को गुटबाजी में नहीं पड़ने की नसीहत, BK हरिप्रसाद ने दिया एकता का संदेश; संगठन मजबूत की अपील

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को गुटबाजी से दूर रहने और संगठन को मजबूत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में 32 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति निष्पक्ष रूप से की गई है। हरिप्रसाद ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और जनता की आवाज उठाने का आह्वान किया।

    Hero Image
    कांग्रेस जिलाध्यक्षों को गुटबाजी में नहीं पड़ने की नसीहत। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को गुटबाजी में नहीं पड़ने की नसीहत दी है। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया है।

    हरिप्रसाद ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में व्यापक और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से 32 नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नियुक्ति पूर्णत: पक्षपात और सिफारिश से मुक्त है और केवल एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, आपकी निष्ठा, समर्पण और क्षमता के आधार पर की गई हैं। अपेक्षा है कि आप निर्देशों का पूर्ण निष्ठा और अनुशासन के साथ पालन करेंगे।

    हरियाणा प्रभारी ने कहा कि आज हरियाणा का किसान, जवान, नौजवान, दलित, शोषित, वंचित और पिछड़ा वर्ग अपेक्षा रखते हैं कि कांग्रेस एकजुट एवं संगठित होकर इस वोट चोरी के कारण बनी दमनकारी सरकार के विरुद्ध मजबूती से खड़ी हो।

    विश्वास है कि आप कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को सुदृढ़ करेंगे और जनता की आवाज को बुलंद करेंगे। सभी नेता सम्मानित हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता का मान-सम्मान हो, यही कांग्रेस का मूल मंत्र है।