Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha Election: पांच जोड़ी कपड़ों संग हरियाणा के कांग्रेस विधायक दिल्ली तलब, रायपुर जाएंगे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 08:43 AM (IST)

    Rajya Sabha Election हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को पार्टी नेतृत्‍व की ओर से दिल्‍ली बुलाए जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि उनको पांच जोड़ी कपड़े के साथ आने को कहा गया है। उन्‍हें आज रायपुर ले जाया जाएगा।

    Hero Image
    हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को दिल्‍ली बुलाया गया है। (फाइल फोटो)

    नई दिल्‍लीी, [बिजेंद्र बंसल]। Rajya Sabha Election: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच शह-मात का खेल शुरू हो गया है। राज्य की दो सीटों पर भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की दावेदारी ने कांग्रेस को चौकन्ना कर दिया है। ऐसे में अपने विधायकों को क्रास वोटिंग से बचाने के लिए पार्टी नेतृत्‍व ने दिल्‍ली बुलाया है। उनको पांच जोड़ी कपड़े साथ में लाने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि सभी कांग्रेस विधायकाें को आज छत्‍तीसगढ़ के रायपुर ल जाया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में शह-मात का खेल शुरू

    निर्दलीय उम्मीदवार को अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा, उसकी सहयोगी पार्टी जजपा व निर्दलीय विधायकों ने प्रत्यक्ष रूप से खुला समर्थन दिया है। तीसरा उम्मीदवार होने की वजह से राज्यसभा की दाे सीटों पर अब 10 जून को चुनाव होंगे। फिलहाल कांग्रेस ने अपने सभी 31 विधायकों को दिल्ली तलब कर लिया है।

    कांग्रेस के सभी विधायकों को पार्टी की तरफ से पांच जोड़े कपड़े के साथ लंबे सफर पर निकलने की तैयारी के साथ दिल्ली बुलाया गया है। माना जा रहा था कि कांग्रेस के विधायकों को छत्तीसगढ़ या राजस्थान में भारत दर्शन पर भेजा जाएगा, जहां कांग्रेस की सरकारें हैं। अब स्‍प्‍ष्‍ट हो गया है कि उन्‍हें छत्‍तीसगढ़ के रायपुर ले जाया जाएगा। 

    बताया जाता है कि सैलजा समर्थक कुछ विधायक जाने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान के आदेश के आगे इन विधायकों की कुछ नहीं चलने वाली है। दिल्ली में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल इन विधायकों के साथ संवाद करेंगे। चुनाव की गंभीरता देखते हुए भाजपा हाईकमान ने भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

    राज्यसभा के लिए भाजपा की ओर से अनूसूचित जाति वर्ग से संबंध रखने वाले पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को उम्मीदवार बनाया है। अजय माकन की उम्मीदवारी के बाद नामांकन दाखिल करने के दिन 31 मई को अचानक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने नामांकन कर दिया।

    विधानसभा में भाजपा अपने 40 विधायकों के साथ राज्य सरकार 10 जननायक जनता पार्टी, छह निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चला रही है। कांग्रेस के 31 विधायक हैं। इनमें से एक कुलदीप बिश्नोई पार्टी से नाराज है और राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन के दिन भी वे चंडीगढ़ नहीं पहुंचे।

    विधानसभा में विभिन्न दलों के गणित के अनुसार राज्यसभा की दो सीटों में से एक पर भाजपा के उम्मीदवार की जीत तय है। दूसरी सीट के लिए कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा के बीच मुकाबला होगा। कार्तिकेय समर्थक विधायकों की ओर से माकन को बाहरी बताया जा रहा है, जबकि माकन समर्थक कांग्रेस विधायकों ने भी विनोद शर्मा व उनके बेटे को बाहरी बताना शुरू कर दिया है।

    विनोद शर्मा हरियाणा से पहले पंजाब की राजनीति करते थे। कांग्रेस के 31 विधायकों में से एक कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी के अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि तीन विधायक और पार्टी के बाहरी उम्मीदवार से नाराज हैं।इसके अलावा तीन विधायक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के कहे अनुसार ही वोट करेंगे।

    सैलजा फिलहाल भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराज हैं मगर राष्ट्रीय स्तर पर उनकी अजय माकन से दोस्ती है। इसलिए उनके समर्थक तीनों विधायक बृहस्पतिवार दिल्ली पहुंच रहे हैं। कांग्रेस को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए 31 विधायक चाहिए। कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी की वजह से कांग्रेस की नजर महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पर लगी है। कुंडू ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कार्तिकेय शर्मा को भाजपा, जजपा, इनेलो सहित छह निर्दलीय का समर्थन बताया जा रहा है।

    कार्तिकेय शर्मा के लिए कांग्रेस के नाराज तीन विधायकों से संपर्क साधने की चुनौती रहेगी। इनेलो के अभय चौटाला व हलोपा के गोपाल कांडा का समर्थन भी कार्तिकेय को मिल सकता है। कांग्रेस अपने सभी विधायकों को भारत दर्शन पर भेजने की तैयारी में है।

    इन विधायकों को अपने पास मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। विधायक चाह रहे हैं कि मोबाइल फोन अवश्य उनके साथ रहे। कुछ विधायक यह भी कह रहे हैं कि मोबाइल फोन के बिना वे नौ जून की रात तक कैसे दूसरे प्रदेश में रहेंगे।