Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahendragarh School Bus Accident: बस हादसे के बाद सीएम सैनी एक्शन मोड में, डिप्टी कमिश्नर को फोन पर दिया ये आदेश

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:26 PM (IST)

    नारनौल बस ( Narnaul Bus Accident News) हादसे के बाद से प्रदेश और देश के नेता अपना दुख पीड़ित परिवार के साथ जता रहे हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी की है। इसी कड़ी में सीएम नायब सैनी ने डिप्टी कमिश्नर (महेंद्रगढ़) से फोन पर बातचीत की। कहा जो भी दोषी है उन सब पर कार्रवाई हो।

    Hero Image
    Mahendragarh School Bus Accident: बस हादसे के बाद सीएम सैनी एक्शन मोड में, दिया ये आदेश।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। (Mahendragarh School Bus Accident Hindi News) नारनौल के कनीना में बृहस्पतिवार सुबह हुए स्कूल बस हादसे में आठ बच्चों की मौत हो गई। जबकि 37 बच्चे घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांझी ने भी इस दुर्घटना पर अफसोस जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे को लेकर सीएम ने डिप्टी कमिश्नर से फोन पर की बात 

    वहीं अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Saini) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए सीएम ने कनीना स्कूल बस हादसे की जानकारी लेते हुए डिप्टी कमिश्नर (महेंद्रगढ़) से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नर को फोन के माध्यम से यह आदेश दिए कि घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

     नायब सैनी ने पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिए दिशा-निर्देश

    इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस पूरे दुर्घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा-निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: परिवहन मंत्री ने स्कूल पर लगाए कई गंभीर आरोप, बोले बस पर लगा था 15000 रुपये का जुर्माना

    दोषियों को किसी सूरत में नहीं जाएगा बख़्शा-सीएम के निर्देश

    इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट देने के लिए कहा कि आखिरकार राज्य के अवकाश के दिन स्कूल द्वारा तय नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। नायब सिंह सैनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इसके साथ ही उनको यह विश्वास दिलाती है कि जिस किसी की भी लापरवाही से यह हादसा हुआ है उसे किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Mahendragarh School Bus Accident: नारनौल बस हादसे पर PM मोदी, सीएम सैनी और राहुल गांधी समेत विपक्ष ने भी जताया दुख

    comedy show banner
    comedy show banner