रक्षाबंधन पर CM नायब सैनी का बड़ा तोहफा, 2 दिन तक महिलाओं और बच्चों को मिलेगी फ्री बस की सुविधा
हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त मध्यरात्रि 12 बजे तक महिलाएं 15 साल तक के बच्चों के साथ मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में रक्षाबंधन के पर्व पर आठ व नौ अगस्त को रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं तथा उनके साथ 15 साल की आयु तक के बच्चों को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी।
रक्षाबंधन के दिन सभी आयु वर्ग की महिलाओं को उनके 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के साथ पूरे राज्य में आने जाने की मुफ्त सुविधा रहेगी। इसके अलावा, चंडीगढ़ व दिल्ली तक चलने वाली हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में भी यह सुविधा मिलेगी, ताकि महिलाएं/बहनें व बच्चे रक्षाबंधन के पर्व पर आवागमन कर सकें।
अनिल विज ने बताया कि मुफ्त यात्रा की यह सुविधा आठ अगस्त को दोपहर 12 बजे से नौ अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक प्रदान की जाएगी। दूसरी तरफ, अनिल विज ने प्राइवेट बसों के रूटों का निर्धारण ठीक ढंग से नहीं होने पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इन रूटों के समय को लेकर अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि नई बसों विशेष तौर पर इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने माना कि काफी स्थानों पर प्राइवेट बसें सरकारी बसों से कुछ समय पहले चलती हैं और वे सवारियों को उठा लेती हैं, जिस कारण सरकारी बस को सवारी नहीं मिलती है। विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे ऐसे रूट के समय को बदलें और यह जांच कर रिपोर्ट दें कि किस आधार पर प्राइवेट बसों को यह रूट दिए गए हैं।
परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य के प्रत्येक गांव में हरियाणा रोडवेज की बसें पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में राज्य के सभी परिवहन महा प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया गया है। बस कितने किलोमीटर चली और टायर कब फटा या बदला गया, यह सब आनलाइन रिकार्ड में होगा। इससे घोटालों और लापरवाही पर लगाम लगेगी। विज ने कहा कि परिवहन विभाग ने नए उपकरणों की खरीद के लिए हाई पावर परचेज कमेटी में प्रस्ताव भेज दिया है।
जल्द ही जीपीएस ट्रैकर्स, स्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम और अन्य हार्डवेयर रोडवेज डिपो में पहुंचने लगेंगे।हरियाणा में 15 अगस्त से लागू होगा जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टमहरियाणा में 15 अगस्त से रोडवेज की बसों में जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया जा रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति यह लाइव देख सकेगा कि उसकी बस अभी कहां है और कितनी देर में पहुंचेगी।
परिवहन व्यवस्था में इसे प्रदेश सरकार का बड़ा बदलाव माना जा सकता है। यह न केवल यात्रियों की सुविधा के लिहाज़ से एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सरकारी व्यवस्था में डिजिटल पारदर्शिता और जवाबदेही को भी मजबूत करेगा। यात्रियों को अब बस का इंतजार करते समय अनुमान नहीं लगाना पड़ेगा। ऐप के जरिए यात्री जान सकेंगे कि उनकी बस कहां से चली, अभी कहां है और कितनी देर में पहुंचेगी।
कौन सी बस किस बूथ पर खड़ी है। लेट चल रही बसों की वास्तविक समय की जानकारी भी मिल सकेगी।परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि अब बस अड्डों पर एयरपोर्ट जैसी डिस्प्ले स्क्रीनें लगाई जाएंगी, जिन पर सभी बसों की लाइव स्थिति दिखेगी। इससे यात्रियों को बार-बार पूछताछ काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।