Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS अमनीत के आवास पर पहुंचे CM नायब सैनी, IPS पूरन कुमार के निधन पर जताया शोक; एक्शन की मांग की

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 03:50 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईएएस अमनीत पी कुमार से मिलकर वाई पूरन कुमार के निधन पर शोक जताया। अमनीत पी कुमार ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की और परिवार की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा। परिवार ने मामला दर्ज होने तक अंतिम संस्कार न करने का निर्णय लिया है, और उनकी बेटी के विदेश से लौटने का इंतजार है।

    Hero Image

    आईएएस अमनीत पी कुमार के आवास पर पहुंचे CM नायब सैनी।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईएएस अमनीत पी कुमार से मुलाकात की। सीएम ने अमनीत पी कुमार से उनके आवास पर पहुंचकर वाई पूरन कुमार के निधन पर शोकजताया।

     सीएम नायब सैनी को अमनीत पी कुमार ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। आईपीएस पुरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार ने पत्र लिखकर FIR और गिरफ्तारी के साथ ही परिवार की आजीवन सुरक्षा की मांग की।

    सूत्रों के मुताबिक, वाई पूरन कुमार और अमनीत पी कुमार के परिवार ने मामला दर्ज नहीं होने तक अंतिम संस्कार नहीं करनेका फैसला किया है।अमनीत पी कुमार और वाई पूरन कुमार की बेटी जो विदेश मेंरह रही हैं वह शाम तक लौटेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप सुरजेवाला ने भी जताया शोक

    हरियाणा के वरिष्ठ दलित IPS अधिकारी, ADGP वाई पूरन कुमार की मजबूरन आत्महत्या का मामला स्तब्ध करने वाला, दुखदायी और हृदय विदारक है। परिवार को मेरी संवेदनाएं। क्या हरियाणा की भाजपा सरकार का सिस्टम इतना कमजोर या पूर्वाग्रह से ग्रस्त है कि एक ADGP रैंक के दलित IPS अधिकारी को भी न सुनवाई मिलती और न न्याय?

    हरियाणा के सीनियरआइपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्याअब राजनीतिक मुद्दा बन गई है। बृहस्पतिवारको मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, कृष्ण कुमार बेदी और कृष्ण लाल पंवार, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और गृह सचिव डा. सुमितामिश्रा सहित कई राजनेता और शीर्ष अधिकारी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने निवास पर पहुंचे।

    मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो), जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने अफसरशाही में दलितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच के लिए मोर्चा खोलदियाहै